Bilaspur Car Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को कार चलाने के लिए दी. हालांकि युवक को गर्लफ्रेंड को कार देना महंगा पड़ा, क्योंकि गर्लफ्रेंड ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस एक्सीडेंट में 2 लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं कार के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. 


इलाज कराने जा रहे बाइक सवारों को गर्लफ्रेंड ने कुचला


दरअसल 3 अगस्त को तुलसीराम यादव अपने गांव के सुकवारा बाई केवट और अपने ससुर जैताराम राम यादव को इलाज कराने जन स्वास्थ्य केंद्र गनियारी ले जा रहे थे. लगभग 10:30 बजे जैसे ही ग्राम नेवरा वाटर पार्क के सामने पहुंचे, उसी समय होंडा कार ने जोरदार टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दूर जा गिरे और मौके पर सुकवारा बाई केवट और जैताराम यादव की मौत हो गई. वहीं इन दोनों का इलाज करवाने ले जा रहे तुलसी यादव को गंभीर चोट लगी हैं, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


कैसे हुआ एक्सीडेंट


ये घटना बिलासपुर के कोटा रोड के पास की है, रविंद्र कुर्रे अपनी गर्लफ्रेंड पूजा बंजारे के साथ घूमने निकला था. इसी दौरान बीच रास्ते में युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को कार चलाने के लिए दे दी. कुछ दूर युवती ने कार चलाया इसके बाद कार की रफ्तार तेज कर दी. जिसके बाद सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और इसमें 2 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के तुरंत बाद आस-पास के ग्रामीणों ने दोनों को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दे दी.


Janjgir Champa News: आसमानी आफत ने बरपाया कहर, खेत में काम कर रहे परिवार पर गिरी बिजली, अबतक 5 लोगों की मौत और 3 घायल


पुलिस ने कार मालिक पर भी दर्ज की FIR


कोटा पुलिस ने इस मामले में मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भेजा और पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कोटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध क्रमांक 646/22 धारा 304 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा कार मालिक युवक के पिता के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.


Janjgir Champa News: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर किसान से 6.50 लाख की ठगी, झांसे में लेने के लिए अपनाया ये शातिर तरीका, 6 गिरफ्तार