Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) जिले में एक बार फिर बीजेपी नेता को नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी है. अपने धमकी भरे पत्र को पोस्ट के जरिए बीजेपी नेता के घर भेजा है. बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र पांडे (Yogendra Pandey) को नक्सलियों ने धमकी भरा पत्र भेजा है. इस पत्र में योगेंद्र पांडे से कहा गया है कि वह बीजेपी छोड़ दें नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. योगेंद्र पांडे जगदलपुर शहर के रमैया वार्ड से पार्षद और दरभा मंडल के बीजेपी प्रभारी भी हैं. इस पत्र के मिलने के बाद योगेंद्र पांडे ने जिले के एसपी और आईजी को इसकी सूचना देकर सुरक्षा देने की मांग की है. जगदलपुर डीएसपी अपूर्वा सिंह ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.


नक्सल प्रभावित बस्तर में बीजेपी नेताओं को नक्सलियों द्वारा जान से मारने धमकी देने का सिलसिला जारी है. साल 2023 में छह बीजेपी नेताओं की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. उधऱ, योगेंद्र पांडे का कहना है कि उन्हें यह पत्र पोस्ट से मिला है जिसमें लिखा है कि अगर वह बीजेपी नहीं छोड़ते हैं तो इस स्थिति में उन्हें जान से मार दिया जाएगा. यह पहली बार नहीं है जब योगेंद्र पांडे को जान से मारने की धमकी दी गई है. साल 2003 से लेकर साल 2018 के बीच योगेंद्र पांडे को सुरक्षा भी मुहैया करवाई गई थी लेकिन 2018 में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी नेताओं की सुरक्षा वापस से ले गई थी. एक बार फिर से उन्हें धमकी भरा पत्र मिला है.


डीसएपी ने कहा कि पत्र के आधार पर कर रहे जांच
योगेंद्र पांडे का कहना है कि जल्द ही लोकसभा चुनाव होने हैं. वह दरभा मंडल के प्रभारी हैं और नक्सलियों से उनकी जान को खतरा है. इस वजह से वह सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. योगेंद्र पांडे बीजेपी जिला उपाध्यक्ष के साथ-साथ नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. जगदलपुर डीएसपी अपूर्वा सिंह ने इस पूरे मामले की जांच करने की बात कही है. अपूर्वा सिंह का कहना है कि पत्र के आधार पर इस मामले की जांच की जा रही है. यह पत्र किसी शरारती तत्व ने लिखा है या फिर खुद नक्सलियों ने लिखा है. इसकी जांच की जा रही है.


ये भी पढे़ेंSukma Naxal Attack: इस नक्सली कमांडर ने रची थी टेकुलगुडेम अटैक की साजिश, सिर पर 25 लाख का इनाम