Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं, सुबह आठ बजे से ही चार राज्यों में हुए चुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बीजेपी से आगे निकल गई हैं. छत्तीसगढ़ में पहले रुझान कांग्रेस के पक्ष में आया है. कांग्रेस प्रदेश में लीड कर रही है. बीजेपी दूसरे नंबर है. 


छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान कराया गया था. जिसके बाद आज चुनाव के नतीजे आने है. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती की जा रही है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउटिंग शुरू हुई. जिसके बाद साढ़े आठ बजे से ईवीएम की पेटियां खोली गई और वोटों की गिनती की जा रही है.  पिछले एक घंटे में हुई काउंटिंग में कांग्रेस ने शुरुआत से ही बढ़त बनाना शुरू कर दिया है. 


कांग्रेस-बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला
छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. हालांकि किसके दावे में कितना दम है इसका पता आज चल जाएगा. प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर दोनों दलों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. कांग्रेस को उम्मीद है सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में लोगों के लिए किए गए कामों के दम पर फिर से सरकार रिपीट होगी वहीं बीजेपी को भी सत्ता में वापसी की उम्मीद है. 


राज्य में सभी विधानसभाओं में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. प्रशासन की ओर से यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. सुबह से ही मतगणना केंद्रों पर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. प्रशासन ने सभी मतगणना केंद्र से तीन सौ मीटर की दूरी पर रहने के निर्देश दिए हैं. कार्यकर्ताओं में खासा जोश देखने को मिल रहा है. अभी तक कांग्रेस दो और बीजेपी एक सीट पर आगे है.