Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पत्र पटल पर रखा. सबसे पहले पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने विषय पर चर्चा शुरू की.
छत्तीसगढ़ सरकार पर साधा निशाना
बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल बोले, अविश्वास प्रस्ताव में हमारे सदस्यों के द्वारा जो सरकार को कहा जाता है उसको पॉजिटिव में मिले. हम किसी व्यक्ति के खिलाफ आरोप नहीं लगाते हैं. हम सरकार के खिलाफ आरोप लगाते हैं. हम आरोप लगाते हैं जनता के साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ. यहां मुख्यमंत्री को मंत्री पर विश्वास नहीं है. मंत्रियों को मुख्यमंत्री पर विश्वास नहीं है. शासन को प्रशासन पर विश्वास नहीं. शासन पर जनता का विश्वास नहीं है इसलिए हमने अविश्वास प्रस्ताव लाया है. उन्होंने कहा- कुर्सी है तुम्हारा जनाजा तो नहीं कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते.
विधानसभा के इतिहास में पहली बार हुआ है जहां विपक्ष के पहले मंत्री ही अविश्वास प्रस्ताव ले लाया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार के पास अपना बताने के लिए कुछ नहीं है. यह कभी यूपी की बात करेगी कभी बिहार के बात करेगी.
बृजमोहन अग्रवाल ने कही बड़ी बात
संसदीय सचिव के चक्का जाम किए जाने पर सरकार पर गम्भीर आरोप लगाए. कहा हम भी विधायक हैं जब अधिकारियों को फोन करो तो अधिकारी कहते हैं हाउस से फोन करवा दीजिए. ये कौन सा हाउस है कहां है? किसी को कुछ पता नहीं.
इसे भी पढ़ें:
Raipur News: रायपुर के ईडी ऑफिस में यूथ कांग्रेस ने लगाया 'BJP कार्यालय' का पोस्टर, जमकर की नारेबाजी