Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले दो दिन से संक्रमण दर 5% के पार चल रही है. पिछले 24 घंटे में 640 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. इसके अलावा दुर्ग जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत की भी खबर है. इसके साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हजार 59 हो गई है. वहीं राहत की बात ये है कि जितने नए मरीज मिले हैं उतनी ही संख्या में करीब 610 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. यही वजह है कि एक्टिव मरीजों की संख्या में ज्यादा इजाफा नहीं हुआ है.
मंगलवार को मिले 640 नए केसइस महीने में कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं. साथ ही मौत की संख्या में भी इजाफा हुआ है. मंगलवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 12 हजार 394 सैंपलों की जांच में 640 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर बढ़कर 5.16 प्रतिशत हो गई है. वहीं राज्य में सर्वाधिक एक्टिव मरीज राजधानी रायपुर से 224 सामने आए हैं. इसके अलावा दुर्ग में 55 पॉजिटीव मरीजों की पहचान हुई है.
कुल 26 जिलों में मिले नए मरीजजिलेवार नए कोरोना मरीजों के आंकड़े की बता करें तो महासमुंद से 35, बिलासपुर से 36, राजनांदगांव से 47,धमतरी और बालोद से 22-22, जशपुर से 25, कोरबा से 26, बलौदाबाजार से 33, गरियाबंद और बीजापुर से 01-01, दंतेवाड़ा और कोंडागांव से 02-02, मुंगेली से 03, बलरामपुर और सूरजपुर से 05-05, गौरेला-पेंड्रा मरवाही से 06, कोरिया से 07, कांकेर और सरगुजा से 09-09, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ से 10-10, कबीरधाम से 11, बेमेतरा से 14 और बस्तर से 20 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हजार 919 हो गई है.
इन 13 जिलों में कोरोना का खतरा ज्यादाछत्तीसगढ़ के 13 जिलों में कोरोना का खतरा सबसे अधिक नजर आ रहा है. इन जिलों में एक्टिव मरीज का आंकड़ा 100 के पार है. ल सर्वाधिक एक्टिव मरीजों वाले जिले की बता करें तो राजधानी रायपुर टॉप पर है. यहां 742 एक्टिव मरीज हैं. इसी तरह दुर्ग में 528, राजनांदगांव 394, बालोद 157, बेमेतरा 177, बलौदा बाजार 173, महासमुंद 171, बिलासपुर 211, रायगढ़ 180, कोरबा 263, जांजगीर चांपा 157, सरगुजा 108 और जशपुर में 120 एक्टिव मरीज हैं.
यह भी पढ़ें: