Sachin Pilot on BJP MLA Statement: छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायक रिकेश सेन का एक वीडियो शनिवार (27 अप्रैल) से वायरल हो रहा है जिसमें वह धर्म परिवर्तन में शामिल होने वाले लोगों का 'गला काटने' की धमकी देते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो जबसे सार्वजनिक हुआ है, तबसे राज्य की सियासत में भूचाल सा आ गया है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस अब बीजेपी विधायक के इस बयान की कड़ी निंदा कर रही है. 


कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने चुनाव आयोग से मांग की है कि इस मामले में संज्ञान लें और बीजेपी विधायक के खिलाफ एक्शन लें. जानकारी के लिए बता दें कि रिकेश सेन दुर्ग जिले की वैशाली नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं. कथित तौर पर बीजेपी विधायक ने हनुमान जयंती के अवसर पर पटेल चौक में यह बयान दिया था, जो अब वायरल हो रहा है.


हनुमान जयंती पर बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने कही ये बात
वीडियो में रिकेश सेन यह कहते दिख रहे हैं, "हिन्दू नववर्ष साल में केवल एक दिन नहीं मनाना चाहिए. हर सुबह जब आप घर से बाहर निकलें तो आपके माथे पर तिलक लगा होना चाहिए और हनुमान चालीसा का पाठ रोजाना करना चाहिए." इतना ही नहीं, बीजेपी विधायक यह भी कह रहे हैं कि सनातन धर्म और हिन्दुत्व की रक्षा करने के लिए अगर जान भी देनी पड़े तो संकोच नहीं करना चाहिए, लेकिन कभी भी धर्मांतरण का नहीं सोचना चाहिए.


इसके बाद ही रिकेश सेन ने कथित तौर पर यह कहा, "अगर कोई धर्मांतरण में शामिल होता है तो उसका गला काट देना चाहिए."


'लोकतंत्र के लिए घातक ऐसे बयान'- सचिन पायलट
रिकेश सेन के इस बयान को लेकर उनके मीडिया प्रभारी संतोष मिश्रा ने कहा कि विधायक शहर से बाहर हैं, लेकिन वह अपने इस बयान पर कायम हैं. इसके बाद, रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि एक ओर हम स्वस्थ लोकतंत्र बनाने की बात कर रहे हैं और दूसरी ओर बीजेपी विधायक ऐसे बयान दे रहे हैं.


सचिन पायलट ने कहा कि उनकी यह टिप्पणी धर्म, जाति या समुदाय को लेकर दिए गए ऐसे बयान कभी भी स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में मददगार साबित नहीं हो सकते. चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेते हुए विधायक रिकेश सेन के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.


यह भी पढ़ें: बस्तर में फिर धर्मांतरण का मुद्दा गरमाया, शव दफन को लेकर फिर हुआ विवाद, अंतिम संस्कार के लिए परिजन लगा रहे गुहार