Koriya Bjp: छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं की सक्रियता बढ़ रही है. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद जो नेता अदृश्य हो गए थे, वे अब जनता की समस्याएं सुन रहे हैं. गुरुवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व श्रम व खेल मंत्री भैयालाल राजवाड़े की प्रदर्शन के दौरान महिला विधायक के खिलाफ जुबान फिसल गयी. हालांकि, बाद में वे अपने बयान से पलट गये. उनके बयान से आक्रोशित महिला विधायक के समर्थक अब आक्रोशित हैं. उन्होंने पूर्व मंत्री के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी है.


जनपद पंचायत के सीईओ को हटाने की रखी मांग
दरअसल, बीजेपी नेताओं, सरपंच, नगरीय निकाय नेताओं और ठेकेदारों के साथ बैकुंठपुर स्थित जनपद पंचायत कार्यालय का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों ने जनपद पंचायत सीईओ विनय कश्यप को हटाए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि सीईओ ने जरूरी फाइलों को लटकाकर विकास कार्यों को रोक रखा है. विनय कश्यप को नहीं हटाने पर बीजेपीइयों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. लेकिन, इसी बीच पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने मीडिया से बातचीत में बैकुंठपुर महिला विधायक के खिलाफ कुछ ऐसा कह दिया, जिसपर बवाल मच गया है. कांग्रेसी आक्रोशित हो गए हैं. विधायक समर्थकों ने भैयालाल राजवाड़े के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.


महिला विधायक के समर्थकों ने दर्ज करायी एफआईआर 
दरअसल, जनपद पंचायत बैकुंठपुर का घेराव करने पहुंचे बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने मीडिया से बातचीत में बैकुंठपुर से विधायक अंबिका सिंहदेव को लेकर आपत्तिजनक शब्द बोले. उन्होंने कहा कि "मैं रहता तो बताता क्या होता है, आज परेशानी है. इसका क्या? विधायक की क्या ड्यूटी है कि हमारे सरपंच त्रस्त हो रहे हैं. सीईओ के पास बैठकर भुगतान करवाती, चुनकर बन गई है, ....चेहरा दिखाने के लिए है क्या? मैं कभी बोलता नहीं हूं, लेकिन मजबूरी में बोलना पड़ता है. उनके इस बयान के बाद महिला विधायक के समर्थकों में आक्रोश है. विधायक समर्थकों ने देर रात भैयालाल राजवाड़े के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग करते हुए सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने सबूत के तौर पर पेन ड्राइव में अमर्यादित टिप्पणी का वीडियो फुटेज भी सौंपा है.


अपने बयान से पलटे पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े
इधर, पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े के बयान का वीडियो वायरल हुआ. इसके बाद उन्होंने सफाई भी दी है. राजवाड़े ने प्रेस वार्ता कर कहा "मैने ऐसा कोई शब्द नहीं बोला है, न ही मैने कोई गाली जैसा शब्द बोला है, इनकी जिला पंचायत में बुरी तरह हार हुई है. इसलिए मेरे ऊपर मेरे बयान को बढ़ा चढ़ाकर बताया जा रहा है. जबरजस्ती मेरे को बढ़ा चढ़ाकर कहा जा रहा है कि मैंने गाली दी है. मैं क्यों गाली दूंगा, क्या उद्देश्य से गाली दूंगा." जबकि वीडियो में वो साफ आपत्तिजनक शब्द कहते दिख रहे हैं.


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में दिल्ली की कंपनियां करेंगी करोड़ों का निवेश, जानें कितने लोगों को मिलेगा सीधे रोजगार