छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (सीजीपीएससी) ने सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट और रजिस्ट्रार जैसे विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. सीजीपीएससी की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 500 से ज्यादा पद भरे जाएंगे. सीजीपीएससी, रायपुर ने इस बाबत आधिकारिक नोटिस जारी किया है. इन पदों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच है. इसके साथ ही इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने मेडिकल की डिग्री तो ली ही हो साथ ही उसके पास एमसीआई का रजिस्ट्रेशन भी हो. ऐसे में कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
सीजीपीएससी के इन पदों के लिए न्यूनतम योगयता हर पोस्ट के अनुसार अलग है. जैसे सीनियर रेजिडेंट पद के लिए एमडी, डीएनबी या एमएस किए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. इसी प्रकार हर पद के लिए अर्हता भिन्न है. बेहतर होगा विस्तार से जानकारी पाने के लिए आप सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जिसका पता है - psc.cg.gov.in
यहां ये बताना जरूरी हो जाता है छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन के इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. किसी भी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा.
सीजीपीएससी के इन पदों का विवरण इस प्रकार है –
सीनियर रेजिडेंट – 472 पद
जूनियर रेजिडेंट – 32 पद
रजिस्ट्रार – 52 पद
जरूरी तारीखें -
जहां तक इन पदों के लिए आवेदन करने की बात है तो इनके लिए आवेदन अभी आरंभ नहीं हुए हैं. आवेदन आरंभ होंगे 16 दिसंबर 2021 से और इनके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है 14 जनवरी 2022. इसके अलावा बिना लेट फीस के कैंडिडेट 15 जनवरी 2022 से 19 जनवरी 2022 तक एप्लीकेशंस में करेक्शन कर सकते हैं. जबकि लेट फीस के साथ 20 जनवरी 2022 से 24 जनवरी 2022 तक आवेदनों में सुधार किया जा सकता है.
आवेदन शुल्क -
छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन के सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए अप्लाई करने के लिए सामान्य कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के रूप में ₹400 देने होंगे. जबकि आरक्षित श्रेणी और एक्स सर्विसमैन कैटेगरी को आवेदन शुल्क के रूप में ₹300 देने होंगे. चयन होने पर कैंडिडेट्स को मोटे तौर पर महीने के 67,300 रुपए से लेकर 2,13,100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी, जो पद के अनुसार होगी. ये सैलरी लेवल 13 के अनुसार होगी.
यह भी पढ़ें: