RSMSSB Village Development Officer Exam 2021: राजस्थान विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर परीक्षा की डेट आ गई है, देखें डिटेल्स
राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर (VDO) एग्जाम 2021 की आयोजन तिथि घोषित कर दी है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार ये परीक्षा 27 और 28 दिसंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. बोर्ड ने परीक्षा का कंप्लीट शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षा शेड्यूल के बारे में विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
आरएसएमएसएसबी के विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर पदों के लिए होने वाली परीक्षा का पूरा शेड्यूल देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – rsmssb.rajasthan.gov.in
27 और 28 दिसंबर 2021 को राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी.
पहली शिफ्ट होगी सुबह दस से दोपहर बारह बजे की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर ढ़ाई से शाम साढ़े चार बजे की.
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है, उन्हें कुछ ही समय में एडमिट कार्ड इश्यू कर दिए जाएंगे ताकि वे परीक्षा दे सकें.
अभी आरएसएमएसएसबी वीडीओ परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड रिलीज के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है. जल्द ही इस बाबत सूचना जारी की जाएगी.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 3896 पदों को भरा जाएगा. राजस्थान विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है.
इस परीक्षा के लिए चयन प्री परीक्षा, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर होगा. सभी चरण पास कर लेने वाले कैंडिडेट का सेलेक्शन ही अंतिम माना जाएगा. ताजा अपडेट्स के लिए वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.