CGBSE 10th-12th Result 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार 9 मई को 10वीं और 12वीं  बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस साल छत्तीसगढ़ की बेटियों ने बोर्ड परीक्षा में बाजी मारी है. 10वीं और 12वीं दोनों ही बोर्ड परीक्षा में छात्राओं ने सबसे ज्यादा टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है. 


बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के छात्र-छात्राओं ने भी जिले का नाम रौशन करते हुए टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है. जिले के चारामा  ब्लॉक के छोटे से गांव कोटतरा की रहने वाली छात्रा वर्षा साहू ने दसवीं बोर्ड  परीक्षा में 97.33 फीसदी अंक लाकर टॉप 10 में 9वें नंबर पर जगह बनाई है.


वर्षा साहू की इस उपलब्धि से उसके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. वर्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई में सच्ची लगन और माता-पिता का सपोर्ट मिलने की वजह से उसने यह उपलब्धि हासिल की है. वर्षा ने कहा कि वह डॉक्टर बनना चाहती हैं और अपने छोटे भाई को भी खूब पढ़ाना चाहती है.


नक्सलगढ़ में छात्राओं ने मारी बाजी
10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के छात्र-छात्राओं का दबदबा देखने को मिला है. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिले के 9 छात्रों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया है. मेरिट सूची में 12वीं के 3 छात्रों ने मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. 10वीं बोर्ड परीक्षा में 6 छात्रों ने मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर के चार छात्र मेरिट लिस्ट में आए हैं. 


दसवीं बोर्ड के परिणाम में मेरिट सूची में आने वाले जिले के 6 छात्रों में सबसे ज्यादा 4 बच्चे प्रयास  आवासीय विद्यालय के हैं. जिले में पहली बार हुआ है कि एक ही विद्यालय के चार बच्चों ने मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल किया है. जिसको लेकर स्कूल प्रबंधन में भी काफी खुशी है.


दरअसल, प्रयास आवासीय विद्यालय बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिलों में शिक्षा के क्षेत्र में एक वरदान साबित हुआ है, इसी का नतीजा है कि इस विद्यालय में बेहतर शिक्षा प्राप्त कर छात्र छात्राएं 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में मेरिट लिस्ट की सूची में अपनी जगह बना रहे हैं.


कांकेर में 12वीं में इन्होंने बनाई टॉप टेन में जगह
दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्र मयंक कोर्राम और छात्रा पायल अधिकारी ने 97.67 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया है. प्रदेश में 9वें स्थान के 3 छात्र जिसमें प्रयास विद्यालय की वर्षा साहू, शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल मटोली की माला विश्वास और स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल भानुप्रतापपुर की तन्यश्री मराढ़ीया ने 97.33 फीसदी अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई है.


साथ ही प्रयास विद्यालय में रहकर पढ़ाई करने वाली केशकाल की छात्रा ने 97.17 फीसदी अंकों के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा 12वीं में कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल तुड़गे की छात्रा वेदिका निषाद ने 95.60 फीसदी अंकों के साथ सातवां स्थान और शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मरोड़ा की कंकना घरमि ने 95.40 फीसदी अंकों के साथ 8वां स्थान हासिल किया.


टापर्स लिस्ट में भानुप्रतापपुर के प्राइवेट स्कूल हरिशंकर संस्कार द वैली की छात्रा निधि गोगड़ ने 95 फीसदी अंक हासिल करके टॉप 10 में 10वां स्थान प्राप्त किया है. कुल मिलाकर बस्तर संभाग के कांकेर जिले के छात्र-छात्राओं ने पिछले साल की तरह इस साल भी मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाते हुए कांकेर जिले का नाम रौशन किया है.


ये भी पढ़ें: IAS अवनीश शरण ने शेयर किए अपने मार्क्स, छात्रों से अपील- 'कुछ गलत स्टेप उठाने से पहले...'