Chhattisgarh Flag Hosting: इस साल भारत अपनी आजादी का अमृत महाउत्सव मना रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद देश मे तिरंगा झंडा के प्रति लोगों मे एक अद्भुत जज्बा देखने को मिल रहा है. लोग अपने-अपने स्तर पर तिरंगा झंडा का सम्मान कर रहे हैं. लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में तिरंगा रैली निकालकर आजादी का अमृत महाउत्सव मना रहे हैं. हम आज आपको छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला के एक ऐसे शिक्षक के बारे में बताएंगे जो पिछले छह वर्षों से रोजाना स्कूल में तिरंगा झंडा फहराया रहे हैं.


छह सालों से लगातार फहरा रहे हैं तिरंगा


छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला के गुरुकुल विद्यालय में पिछले 6 सालों से शिक्षक राजेश दीवान तिरंगा झंडा फहरा रहे हैं. वह रोजाना सुबह तिरंगा झंडा का ध्वजारोहण करते हैं. उसके बाद स्कूल के सारे बच्चे उन तिरंगे को सलामी देते हैं. फिर स्कूल की शिक्षा शुरू होती है. हर शाम होते ही पूरे सम्मान के साथ तिरंगे झंडे को उतारा जाता है और फिर दूसरे दिन तिरंगे झंडे स्कूल में फहराया जाता है. यह सिलसिला पिछले 6 सालों से लगातार चल रहा है.


उद्योगपति नवीन जिंदल से मिली प्रेरणा


छत्तीसगढ़ के एक मात्र विद्यालय दीवान गुरुकुल जिसके संचालक राजेश धर दीवान है. जिन्होंने भारत देश के उद्योगपति नवीन जिंदल से प्रेरणा लेकर आज नेक कार्य को अपने जीवन मे उतारा है. लगातार 6 सालों से प्रतिदिन सुबह ध्वजा रोहण कर राष्ट्रगान के साथ इस नेक कार्य को संपन्न किया जाता है. स्कूल संचालक राजेश दीवान ने बताया की उन्होंने इसकी प्रेरणा नविन जिंदल से ली है और आज उन्हीं से सिख लेकर इस कार्य को अनवरत आगे ले जा रहे हैं.


राष्टगान के बाद सभी शिक्षक और विद्यार्थी देश की रक्षा करने वाले जवानों की सलामती के लिए प्राथना करते है. फिर उसके बाद स्कूल में पढ़ाई की शुरुआत होती है.


Chhattisgarh News: नीति आयोग की बैठक में छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना की वाहवाही, सीएम बघेल ने केंद्र सरकार से की ये मांग


Chhattisgarh Swine Flu: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को किया अलर्ट, कही ये जरूरी बात