Amit Shah Interview: अमित शाह ने आज ANI को अपना एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने आगामी कई राज्यों में होने वाले चुनाव और वहां की समस्याओं के बारे में बात की है. अमित शाह ने कहा, बिहार और झारखंड में नक्सवादी उग्रवाद लगभग समाप्त हो चुका है. मुझे विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में भी कुछ ही समय में शांति बहाल करने में हम सफल होंगे. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में अमित शाह ने कहा, ये तीनों राज्य बीजेपी के मजबूत राज्य हैं और यहां हम चुनाव जीतेंगे. 


जनजातीय समुदाय के बारे में क्या बोले शाह?
जनजातीय लोगों की समस्याओं पर अमित शाह ने कहा, जनजातीय समुदाय के लोगों की बहुत सारी दिक्कतें थी. पीएम मोदी ने बड़े प्यार से इन जनजातियों को गले लगाने का काम किया है. इतने सालों के बाद पहली बार कोई राष्ट्रपति जनजातीय समुदाय से बनी है. इतने सालों में पहली बार जनजातीय गौरव दिवस भगवान विरसा मुंडा के जन्मदिन पर मनाया जा रहा है. इन्हें गैस सिलेंडर मिल रहा है, बिजली और पानी मिल रहा है. पांच लाख तक का हेल्थ कार्ड मिल रहा है. जनजातियों को बिना भेदभाव के फायदा मिल रहा है.


अमित शाह ने किया दावा
समग्र उत्तर पूर्व के अंदर नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हमने उत्तर पूर्व को बदलने के लिए बहुत कुछ किया है. सबसे पहले उत्तर पूर्व के अंदर आज शांति है. कई सारे उग्रवादी संगठन थे. कई सारे उग्रवादी संघठनों के साथ हमने समझौता किया है. बोडोलैंड का समझौता हुआ. त्रिपुरा में चालीस हजार परिवार 20-25 साल से ज्यादा समय से रहते थे उनको सैटेल करके बसाया गया. NLFT के साथ समझौता किया गया. लगभग आठ हजार से ज्यादा आर्म्स कैडरों ने समर्पण करके मेन स्ट्रीम में आना पसंद किया है.


तो जो उत्तर पूर्व जो पहले ब्लोकेड, बम धमाके के लिए जाना जाता था आज इसकी जगह वहां रोड बन रहे हैं, सभी राज्यों में रेल पहुंचने को आई है. सभी राज्यों में एयरपोर्ट्स दिए गए हैं. जहां एक एयरपोर्ट था वहां त्रिपुरा जैसे राज्य में दूसरा भी हम बना रहे हैं. नार्थ ईस्ट को विकास से युक्त बनाने का काम पीएम मोदी ने कराया है.


ये भी पढ़ें: Valentine Day Special: 500 दुश्मनों से जान बचाकर रचाई थी प्रेमिका से शादी, एसपी, कलेक्टर से लेकर आईजी तक बने थे बाराती