Chhattisgarh News: अम्बिकापुर में नगर निगम के आदेश का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. नगर निगम प्रशासन ने सार्वजनिक क्षेत्रों में चिकन, मटन की दुकानों के संचालन पर रोक लगा दी थी. दुकानदारों के लिए मेरिन ड्राइव में जगह का निर्धारण भी कर दिया गया था. आदेश के एक हफ्ते बाद भी सार्वजनिक क्षेत्रों में चिकन, मटन की बिक्री खुलेआम हो रही है. नगर निगम के आदेश का दुकानदारों ने अब तक पालन नहीं किया है.


दोबारा अभियान की समीक्षा भी नहीं की गयी है. दुकानदारों को आबादी वाले क्षेत्रों में खुलेआम मटन, चिकन की बिक्री से रोक दिया गया था. पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी थी. एक हफ्ता पहले अभियान चलाकर दुकान संचालकों से जुर्माने की राशि भी वसूली गयी थी. दुकानों को मेरिन ड्राइव पर ले जाने के लिए कहा गया था. सख्ती के बावजूद दुकानदारों पर असर देखने को नहीं मिल रहा है. 


नगर निगम के आदेश का खुलेआम उल्लंघन


प्रतिबंध के बावजूद घनी आबादी में धड़ल्ले से चिकन, मटन की नई दुकानें खुल रही हैं. घनी आबादी और सार्वजनिक क्षेत्रों में मांस, मटन की बिक्री का विरोध और शिकायत भी लगातार हो रही है. मामले में अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई देखने को नहीं मिल रही है. 


जानिए कहां खुलेंगी चिकन, मटन की दुकानें


महापौर डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर चिकन, मटन की बिक्री पर रोक के लिए निगम प्रशासन गंभीर है. बढ़ती आबादी के साथ एक जगह पर इन दुकानों का संचालन करना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि नवागढ़ और फुंदुरडिहारी के तुर्रापानी क्षेत्र में चिकन, मटन की दुकान संचालन का प्रस्ताव तैयार किया गया है. नगर निगम प्रशासन भूमि की तलाश कर चुका है. उन्होंने कहा कि शहर के सार्वजनिक और आबादी वाले क्षेत्र में संचालित ऐसी दुकानों को शीघ्र दूसरे स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा. 


Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ कांग्रेस पर BJP का 'कार्टून अटैक', चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर जमकर वायरल