Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कांग्रेस के नेताओं पर कार्टून अटैक शुरू कर दिया है, बीजेपी अपने सोशल मीडिया पेज पर जमकर छत्तीसगढ़ के नेताओं पर बनाई गई कार्टून को वायरल कर रही हैं.



इस कार्टून अटैक में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पिछले कार्यकाल में  मंत्रियों और नेताओं के  ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप पर कार्टून बनाकर कांग्रेस को घेरने की कोशिश कर रही है. बीजेपी के इस कार्टून अटैक में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी के चयन को लेकर भी निशान साधा है.





बीजेपी ने किया कार्टून अटैक
छत्तीसगढ़ बीजेपी ने अपने कार्टून में बस्तर लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद दीपक बैज पर बस्तर में बढ़ते धर्मांतरण को मुद्दा बनाते हुए कार्टून अटैक किया है. इसके अलावा अन्य पूर्व मंत्रियों पर भी कार्टून बनाकर इसे बीजेपी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में वायरल कर रही है.




कांग्रेस अब तक नहीं दिया जवाब
दरअसल विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने इस तरह के ही कार्टून बनाकर इसका जमकर प्रचार किया था ,और इस बार भी लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही एक बार फिर बीजेपी की आईटी सेल छत्तीसगढ़ के नेताओं पर कार्टून अटैक कर रही है. हालांकि बीजेपी के इस कार्टून अटैक को लेकर कांग्रेस ने अब तक इसका जवाब नहीं दिया है. लेकिन बीजेपी अपनी सभी सोशल साइट्स के माध्यम से इन कार्टून को जमकर वायरल कर रही है और पूरे छत्तीसगढ़ में इसकी चर्चा भी हो रही है.




छत्तीसगढ़ में कब होंगे लोकसभा चुनाव? 
छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 19 अप्रैल को सिर्फ एक सीट के लिए मतदान होगा. इस दिन बस्तर सीट पर वोटिंग होगी.  इसके बाद दूसरे चरण में तीन सीटों पर 25 अप्रैल को वोटिंग होगी. इस चरण में जिन सीटों पर मतदान होंगे उनमें राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर शामिल हैं. वहीं तीसरे फेज में 7 मई को कुल 7 सीटों पर जनता अपने मत का इस्तेमाल करेगी. 7 मई को जिन सीटों पर वोटिंग होगी उनमें सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर शामिल हैं.


इस तरह छत्तीसगढ़ में 11 सीटों पर लोकसभा चुनाव चुनाव तीन चरणों में संपन्न होंगे. इसके नतीजे चुनाव आयोग की ओर से 4 जून के जारी किए जाएंगे, जब वोटों की काउंटिंग होगी.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: लोकार्पण के 3 साल बाद भी अधूरा पड़ा है ‘ट्राइफूड पार्क’, रोजगार की आस में निराश हुए बस्तरवासी