Ambikapur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा जिला (Sarguja) मुख्यालय अम्बिकापुर में स्थित कांग्रेस कार्यालय (राजीव भवन) में बुधवार (26 जुलाई) की रात चोरों ने धावा बोल दिया. इस दौरान चोरों ने भवन के अंदर रखे गैस सिलेंडर, शक्कर, चायपत्ती, कप, वेल्डिंग का सामान सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए. इस घटना के बाद सरकार और पुलिस प्रशासन की जमकर किरकिरी हो रही है, क्योंकि कांग्रेस राज में कांग्रेस कार्यालय (Congress Office) में चोरी हो गई. ऐसे में ये चोरी शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. 


आम ने चोरी को लेकर कहा कि सरकार के संगठन का कार्यालय ही सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी क्या उम्मीद करे. वहीं कांग्रेस कार्यालय में चोरी की घटना बीजेपी के लिए बैठे बिठाए मुद्दा बन गई है.  इसके बाद अम्बिकापुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा का अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. शहर में बढ़ रही चोरी के विरोध में शुक्रवार (28 जुलाई) की शाम भाजयुमो कार्यकर्ता लाठी-डंडे से लैस होकर कांग्रेस कार्यालय (राजीव भवन) की पहरेदारी करते नजर आए. इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रैली के रूप में जागते रहो का नारा लगाया. 


कांग्रेस में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा- भाजयुमो जिला अध्यक्ष


भाजयुमो जिला अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन शहर में सिलसिलेवार ढंग से चोरी हो रही है. यही नहीं अब शातिर चोर कांग्रेस कार्यालय को भी अपना निशाना बना रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है.


पुलिस कार्यप्रणाली पर उठने लगे सवाल


गौरतलब है कि अम्बिकापुर शहर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है, जो आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. हाल ही में शहर के गौरवपथ से दो बाइक गायब हुई हैं. इसके बाद शहर के हृदयस्थल घड़ी चौक के पास स्थित कांग्रेस कार्यालय में चोरों ने हाथ साफ कर दिया. जहां 24 घंटे पुलिस की पेट्रोलिंग गाडियां दौड़ती रहती हैं. इसके बावजूद शातिर चोरों ने व्यस्त मार्ग के बगल में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. जिसके बाद शहर के नागरिकों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर असंतोष व्याप्त है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: रायपुर ग्रामीण इलाकों में भारी बारिश के बाद आई बाढ़, 300 से अधिक घरों में भरा पानी, IMD ने जारी किया अलर्ट