Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा गया है. एसीबी की टीम ने कार्यपालन अभियंता टी.आर मेश्राम के शासकीय निवास पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि कार्यपालन अभियंता ने किसी काम के एवज में 50 हजार रुपए की डिमांड ठेकेदार तुषार देवांगन से की थी, इसके बाद ठेकेदार ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की. 


शुक्रवार को ठेकेदार अधिकारी के द्वारा डिमांड की गई 50 हजार की राशि लेकर उनके सरकारी बंगले में पहुंचा इसके बाद तुरंत एसीबी की टीम ने कार्यपालन अभियंता टी. आर मेश्राम को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा.


चेक जारी करने के लिए ठेकेदार से मांगे थे 7 लाख  
ठेकेदार तुषार देवांगन ने बताया कि उनके द्वारा जिले में स्टॉप डैम निर्माण का काम किया जा रहा था, जिसके एक्सटेंशन और चेक जारी करने के लिए जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता टी.आर मेश्राम की ओर से 7 लाख रुपए की डिमांड की गई थी, तुषार देवांगन द्वारा रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 50 हजार रुपए टी.आर मेश्राम को देने के लिए उनके सरकारी निवास पर पहुंचा था, जहां एसीबी जगदलपुर की टीम ने पहुंचकर कार्यपालन अभियंता को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.


ठेकेदार की शिकायत पर एसीबी ने की कार्रवाई
एसीबी के अधिकारी चंद्रशेखर ध्रुव ने बताया कि ठेकेदार तुषार देवांगन की शिकायत पर तुरंत जगदलपुर से टीम पहुंची और जैसे ही ठेकेदार ने अधिकारी को रिश्वत की राशि दी, तुरंत उनके शासकीय बंगले में छापेमारी की कार्रवाई कर कार्यपालन अभियंता को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने बताया कि कार्यपालन अभियंता टी.आर मेश्राम को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.


कार्यपालन अभियंता रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार
गौरतलब है कि कोंडागांव जिले में जल संसाधन विभाग का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी एक मामला अभी न्यायालय में लंबित है. जिसमें तत्कालीन कार्यपालन अभियंता आर.बी सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था, पहले के मामले का अब तक निपटारा भी नहीं हुआ कि तत्कालीन कार्यपालन अभियंता आरबी सिंह की जगह आए हुए कार्यपालन अभियंता टी. आर मेश्राम को शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो जगदलपुर की टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया.


यह भी पढ़ें: अम्बिकापुर में भीषण गर्मी के बीच पानी की कमी से बढ़ी परेशानी, टैंकर आते ही उमड़ते हैं लोग