Paddy Procurement: छत्तीसगढ़ के सरगुजा सहित संभाग के बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिला में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 3 फरवरी तक की स्थिति में लक्ष्य से 9 लाख 66 हजार 142 क्विंटल अधिक हुई थी. जबकि अंतिम दिन 4 फरवरी को कुल 527 टोकन में 25 हजार 942 क्विंटल धान की खरीदी होनी थी. अंतिम तिथि को उपार्जन केंद्रों में किसानों की भीड़ लगी रही. जानकारी के मुताबिक, अंतिम दिन पूरे टोकन से धान की खरीदी की गई. जिसके बाद सरगुजा संभाग लक्ष्य से 9 लाख 92 हजार 82 क्विंटल अधिक खरीदी तक पहुंच गया. 


सरगुजा संभाग में धान खरीदी वर्ष 2023-24 में 1 करोड़ 1 लाख 64 हजार 760 क्विंटल खरीदी का लक्ष्य था. जबकि 3 फरवरी तक की स्थिति में 1 करोड़ 11 लाख 30 हजार 992 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी थी. संभाग में पंजीकृत किसानों की कुल संख्या 2 लाख 7 हजार 261 है जिसमें से शनिवार तक की स्थिति में 1 लाख 80 हजार 89 किसानों के तरफ से धान बेची जा चुकी थी, जबकि लगभग 27 हजार 172 किसान धान नहीं बेच पाए थे. अंतिम दिन टोकन की संख्या 527 रहा. सभी टोकन से धान होने के बाद धान बेचने वाले किसानों की संख्या बढ़कर 180616 हो गई.


बलरामपुर जिले ने बाजी मारी


समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के मामले में बलरामपुर जिला लक्ष्य से सर्वाधिक 4 लाख 88 हजार 393 क्विंटल के साथ संभाग में अव्वल बना हुआ है. जबकि सरगुजा जिला लक्ष्य से 2 लाख 91 हजार 190 क्विंटल अधिक खरीदारी की है. वहीं तीसरे नंबर पर कोरिया जिला है, जहां लक्ष्य से 1 लाख 3 हजार 790 क्विंटल धान की खरीदी हुई है. जबकि सूरजपुर में लक्ष्य से मात्र 73 हजार 498 क्विंटल, एमसीबी में 9 हजार 269 क्विंटल अधिक धान की खरीदी हुई है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: व्हील्ड आर्मर्ड एम्फीबियस प्लेटफॉर्म व्हीकल नक्सलियों के लिए बनेगा काल, पुलवामा के बाद बस्तर में हो रहा है इस्तेमाल