Chhattisgarh Politics:   गृहमंत्री अमित शाह 12 सितंबर को छत्तीसगढ़ के नक्सलगढ़ दंतेवाड़ा जिला आने वाले हैं. अपने एक दिवसीय प्रवास पर गृहमंत्री अमित शाह यहां प्रसिद्ध दंतेश्वरी मंदिर में देवी दर्शन के बाद भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ करेंगे.  साथ ही  विशाल आम सभा को भी संबोधित करेंगे . गृह मंत्री के प्रवास को लेकर भाजपा के साथ-साथ  प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है. वही बस्तर पुलिस के द्वारा कार्यक्रम स्थलों के साथ-साथ जिले के सीमावर्ती इलाकों में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए जा रहे हैं. स्थानीय  पुलिस बल के साथ-साथ सीआरपीएफ के जवान भी सुरक्षा की कमान संभालेंगे. बताया जा रहा है कि गृह मंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए दंतेवाड़ा जिले और बस्तर संभाग के अलग-अलग सीमावर्ती इलाकों में 1 हजार  से ज्यादा जवानों को तैनात किया जा रहा है.


3 दिन पहले से ही भाजपा के पदाधिकारी जुटे  तैयारी में


छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा कांग्रेस के बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में प्रवास  का सिलसिला शुरू हो गया है. हाल ही में  राजधानी रायपुर में गृहमंत्री अमित शाह के प्रवास के बाद अब फिर 12 सितंबर मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिला पहुंच रहे हैं. उनके प्रवास को देखते हुए पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा और पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप तीन दिन पहले से ही दंतेवाड़ा में डेरा जमाए हुए हैं. और लगातार तैयारी में जुटे हुए हैं. महेश गागड़ा इस कार्यक्रम के संयोजक  हैं.


उन्होंने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को  माँ दन्तेश्वरी   देवी के दर्शन करने के बाद विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ करेंगे. गृहमंत्री के आम सभा में लगभग एक लाख भीड़ जुटाने की तैयारी चल रही है. संभाग के 7 जिलों से भीड़ लाने की तैयारी भाजपा के पदाधिकारी कर रहे हैं. इस परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए भाजपा इसके शुभारंभ में अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं.


एक हजार से ज्यादा सुरक्षा बल होंगे तैनात


इधर  दंतेवाड़ा जिला नक्सल प्रभावित होने की वजह से सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. बस्तर के आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि गृहमंत्री के प्रवास को देखते हुए स्थानीय पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ बल की भी तैनाती की जा रही है. गृहमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था चार लेयर में होगी.  मंदिर से लेकर आमसभा और परिवर्तन यात्रा की शुभारंभ के दौरान  चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे .इसके अलावा जिले के सीमावर्ती इलाकों में भी  चेक पोस्ट नाका लगाया गया है. जहां जवान सभी वाहनों की चेकिंग करने के साथ संदिग्धों  पर भी नजर रखेंगे.  इसके अलावा गृहमंत्री के सुरक्षा व्यवस्था में बस्तर पुलिस के अलावा प्रदेश के तमाम पुलिस के आला अधिकारी यहां मौजूद रहेंगे. पूरे दंतेवाड़ा जिला और सीमावर्ती इलाकों को छावनी में तब्दील किया जा रहा है...और बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया जा रहा है... हालांकि गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर अब तक प्रोटोकॉल नहीं आया है.