सिवान: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर और राज्य सरकार की बदइंतजामी की वजह से इनदिनों पूरा बिहार कराह रहा है. सरकारी अस्पताल हो या फिर प्राइवेट सभी जगह मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत है. होम आइसोलेशन में रहने वालों की स्थिति और बदतर है. ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए कोरोना मरीज के परिजन दर-दर भटक रहे हैं. लेकिन संकट की इस घड़ी में भी कुछ लोग हैं, जो अपने घर परिवार को छोड़कर और बिना किसी मोह के लोगों की मदद में जुटे हुए हैं.


युवाओं ने मदद के लिए बनाई टोली  


बिहार के सिवान जिला के स्टेशन रोड निवासी बादल कुमार और कागजी मुहल्ला निवासी अनमोल ऐसे ही मददगारों में से हैं. दोनों ने मिलकर युवाओं की एक टोली बनाई है, जो अपनी पॉकेट मनी से घर-घर फ्री में ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने का काम कर रही है. बादल और अनमोल ने जब कोरोना काल में अपनों को खोया तो उन्होंने ये सोचा कि क्यों ना इस संकट की घड़ी में लोगों की मदद की जाए और उन्हें फ्री में ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाए.


ऐसे में दोनों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की और मदद के लिए अपना फोन नंबर जारी कर दिया. रात हो या दिन दोनों एक कॉल आने पर ऑक्सीजन प्लांट से सिलेंडर भरवाकर अपने दोस्तों के साथ मरीज के घर पहुंच जाते हैं. इस काम में सभी दोस्त कंधे से कंधे मिलाकर काम कर रहे हैं.


युवाओं ने कही ये बात 


कोई मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाने में मदद कर रहा है, तो कोई लोगों के घर तक उनकी जरूरत का सामान पहुंचाने में जुटा हुआ है. इस संबंध में युवाओं से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जब उन्होंने देखा कि लोग ऑक्सीजन के बिना मर रहे हैं, तब उन्हें ख्याल आया कि ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाए. इसके बाद सभी दोस्तों ने मिलकर अपनी पॉकेट मनी बचाकर लोगों की सेवा शुरू कर दी, ताकि लोगों की जान बचाई जा सके.


यह भी पढ़ें -


तेजस्वी यादव को पीएम नरेंद्र मोदी की तलाश, लाइव आकर पूछा- कहां है बिहार का बेटा?


Bihar Lockdown: ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर बोला हमला, लॉकडाउन में सख्ती किए जाने से थे नाराज