गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में अपनी प्रेमिका से मिलने गया युवक लापता हो गया. युवक के लापता होने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. यह पूरा मामला विशंभरपुर थाने के रूपछाप गांव का है. शुक्रवार को लापता युवक की तलाश में मुजफ्फरपुर से फॉरेंसिक की टीम व छपरा से डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया.


दोनों स्पेशल टीम भी जांच कर लौट गई लेकिन लापता युवक का सुराग नहीं मिला. उधर, ग्रामीण युवक की हत्या कर शव को गंडक नदी में फेंक देने का दावा कर रहे हैं. वहीं पुलिस कांड में प्राथमिकी दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ और छापेमारी में जुटी है.


क्या है पूरा मामला


जानकारी के अनुसार, विश्वंभरपुर थाने के रूपछाप गांव के स्व. भिखारी यादव का बेटा प्रेम कुमार को तीन अगस्त की रात नौ बजे गांव के बगल की उसकी प्रेमिका ने फोन कर बुलाया. उसके बुलाने पर उससे मिलने गया था. देर रात तक वह वापस नहीं लौटा. देर रात प्रेमिका ने युवक की बहन के पास फोन कर बताया था कि प्रेम को उसके घर के लोगों ने पकड़ कर बेरहमी से पिटाई की थी.


घटना की जानकारी युवक के भाई बुलेट यादव ने विशंभरपुर थानेदार दिनेश कुमार यादव को दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में जुट गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इस मामले में एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. युवक के मोबाइल के सीडीआर को खंगाला जा रहा कि युवक का किन-किन लोगों से बातें हुई है. युवती से कब-कब बातें हुईं. पुलिस की टीम लगातार दियारे में छापेमारी कर रही है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः ‘जातीय जनगणना’ पर BJP के मंत्रियों में मतभेद, रामप्रीत की बात सुन शाहनवाज ने संभाला मोर्चा, जानिए पूरा मामला


Bihar Politics: पटना में अपना स्वागत देख भौचक हुए ललन सिंह, कहा- जिम्मेदारी से करुंगा अपना काम