पटनाः जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालने के बाद शुक्रवार को राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पटना पहुंचे. इस दौरान कर्पूरी सभागर में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. यहां ललन सिंह ने पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार जताया. ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें जो राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है उसका वह ईमानदारी से निर्वहण करेंगे.  


कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैः ललन सिंह


ललन सिंह ने कहा कि अध्यक्ष का काम है कि वह पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान की रक्षा करे और उनकी बात सुने. वादा करते हुए कहा कि वह यह सारे काम करेंगे क्योंकि कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं. अध्यक्ष का काम होता है सबको साथ लेकर चलना. कहा कि नीतीश कुमार ने 15 साल में जो कम किया है उसे एक-एक घर तक पहुंचाना है.


स्वागत देखकर ललन सिंह ने जताया आभार


कार्यकर्ताओं और पार्टी से जुड़े नेताओं के बारे में कहा, “आज आपका जो उत्साह मैंने देखा है उसे देखकर वादा करता हूं कि मैं कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहूंगा. जब भी पटना रहूंगा, 12 बजे से कार्यालय में कार्यकर्ताओं के लिए रहूंगा. इस दौरान एक-एक कार्यकर्ताओं की बात सुनकर शाम में कार्यलय से जाउंगा. आज जिस तरह से मेरा स्वागत किया गया है उसका मैं आभारी हूं. इसके लिए मैं आपका अभिनंदन करता हूं.”


बता दें कि ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिए गए हैं. शुक्रवार को वह इस पद की जिम्मेदारी लेने के बाद पहली बार पटना आए. एयरपोर्ट पर ही गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया गया. इसके बाद रोड-शो भी हुआ. ललन सिंह का जगह-जगह स्वागत किया गया. इसके बाद अंत में उन्होंने संबोधित किया कर अपनी बात कही और सबका आभार जताया. वहीं, स्वागत के बाद जब ललन सिंह संबोधित कर रहे थे तो स्टेज पर इतनी भीड़ हो गई थी कि धक्का-मुक्की जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी.


यह भी पढ़ें- 


Arrah Road Accident: अनियंत्रित बस ने ऑटो में मारी टक्कर, हादसे में एक शख्स की मौत, 2 लोग जख्मी


बिहारः ‘जातीय जनगणना’ पर BJP के मंत्रियों में मतभेद, रामप्रीत की बात सुन शाहनवाज ने संभाला मोर्चा, जानिए पूरा मामला