पटनाः बिहार में जातीय जनगणना की मांग को लेकर लगातार विवाद जारी है. शुक्रवार को बीजेपी कार्यालय में हुई बैठक में इस मुद्दे पर बिहार सरकार में मंत्री रामप्रीत पासवान ने अपनी सहमति जताते हुए कहा कि वाकई जातीय जनगणना होनी चाहिए. हालांकि इसे केंद्र सरकार को कराना है. इधर, मंत्री रामप्रीत पासवान और आगे कुछ कहते इससे पहले ही बीच में ही उनकी बातों को उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने रोक दिया और खुद ही मोर्चा संभाल लिया. शाहनवाज ने इसे अलग-अलग पार्टी की अपनी-अपनी राय कहकर पार्टी का बचाव करने लगे.


एक सवाल पर कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना को लेकर पत्र लिखा है इसका जवाब देते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने चिट्ठी पीएम को लिखी है. हालांकि राय तो अलग हो ही सकती है. कहा कि धारा 370 पर हमारी राय अलग थी और कई सहयोगियों की राय अलग थी. सीएए एनआरसी पर भी राय अलग है. लेकिन बिहार में सरकार स्थिर है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम लोग काम कर रहे हैं. बिहार में सरकार चलेगी और बिहार का विकास करके दिखाएंगे.


बीजेपी सबकी चिंता करने वाली पार्टीः शाहनवाज हुसैन


पिछड़ी जाति और जनगणना के मुद्दे पर किए जा रहे सवाल पर आगे शाहनवाज ने कहा कि हमारे यहां (बीजेपी) सबसे ज्यादा पिछड़ी जाति के सांसद और विधायक हैं. हर समाज में हमारी पैठ है. किसी भी समाज को हमलोग छोड़ेंगे नहीं. हर समाज को लेकर चलेंगे. सबका साथ सबका विकास. हम जात की नहीं बल्कि राष्ट्र की बात करते हैं. हमारे यहां पिछड़ी जाति के उपमुख्यमंत्री भी हैं. भारतीय जनता पार्टी सबकी चिंता करने वाली पार्टी है.


भाजपा प्रदेष कार्यालय के सहयोग कार्यक्रम में शुक्रवार को बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सात दिन के कार्य दिवस में उद्योग के लिए प्रस्ताव की स्वीकृति दी जाएगी. बाराबंकी से आए एसआर कंपनी ने तीन दिन के दौरे के बाद मिलकर बताया कि बिहार में सुशासन का राज है. अब यहां अनेकों राज्य से बड़ी-बड़ी कंपनियां आ रही हैं. उद्योग के प्रति अच्छा माहौल बना है.


वहीं दूसरी ओर बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि नल-जल योजना के तहत पूरे बिहार के एक-एक घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाना हमारी सरकार की प्राथमिकता में है. जल्द छुटे हुए घरों को चिह्नित कर शुद्ध जल पहुंचाया जाएगा.


यह भी पढ़ें- 


Arrah Road Accident: अनियंत्रित बस ने ऑटो में मारी टक्कर, हादसे में एक शख्स की मौत, 2 लोग जख्मी