Siwan Young Man Murder: मोतिहारी के मेहसी थाना क्षेत्र में शनिवार को मोहर्रम के जुलूस के दौरान झड़प हो गई. झड़प के बाद घटना में विवाद बढ़ता चला गया और मारपीट शुरू हो गई. मारपीट में एक युवक के गले पर तलवार से वार कर दिया गया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई. मृर्तक युवक की पहचान 22 वर्षीय अजय यादव के रूप में की गई है. वहीं घटना में अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है, जिनका मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है. पूरी घटना रविवार शाम की बताई जा रही है.

मोहर्रम जुलूस के दौरान दो गुटों में मारपीट

जानकारी के अनुसार पूरी घटना पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाना क्षेत्र के कोठिया हरेराम पंचायत के कनकट्टी बाजार की है, जहां पुरानी रंजिश को लेकर मोहर्रम के भीड़ भाड़ के बीच करतब दिखाने को लेकर हर कोई हाथो में लाठी-डंडा एवं तलवार, बरछी आदि लेकर मोहर्रम जुलूस में शामिल हुआ था. इसी बीच रास्ते में अजय यादव, धन्नजय कुमार एवं नवल किशोर यादव मोहर्रम जुलूस देख रहा था, तभी जुलूस में शामिल करतब दिखाने को लेकर तलवार लिए हुए लोगों से अजय यादव की कहासुनी हुई, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई.

इसी बीच अजय यादव के गला पर तलवार से वार कर दिया गया. इस घटना में अजय यादव बुरी तरह घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए मेहसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए, जहां डॉक्टर हरेंद्र कुमार रवि ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना में मृर्तक के चचेरे भाई नवल किशोर यादव को मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. 

घटना के संबंध में मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जानकारी देते हुए बताया कि मेहसी थाना क्षेत्र में मोहर्रम जुलूस के दौरान हुई घटना मोहर्रम से जुड़ी हुई नहीं है. पुरानी रंजिश को लेकर घटना घटित हुई है. वही आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाह पर ध्यान न दें. पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और मामले में शामिल 12 लोगों को हिरासत में लिया. अभी स्थिति नियंत्रण में है. अफवाह फैलाने वाले एवं सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है. अगर कोई अफवाह फैलता है तो कार्रवाइ की जाएगी. 

पहले से चल रहा था विवाद- पुलिस अधीक्षक 

घटना की जानकारी मिलते ही चकिया एसडीपीओ, मोतिहारी एसपी, बेतिया प्रक्षेत्र के डीआईजी ने भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया है. मृतक अजय यादव के सगे भाई ने बताया कि पंचायत चुनाव में चचेरे भाई राजेश राय प्रत्याशी थे, तो चुनाव के दौरान निजामुद्दीन के साथ विवाद हुआ था. तब से हमेशा मनमुटाव चल रहा था. 15 दिन पूर्व भी विवाद हुआ था, इस मामला में मेहसी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. अब मोहर्रम में करतब दिखाने के दौरान तलवार से वार कर अजय यादव की हत्या कर दी गई. 

ये भी पढ़ें: गोपाल खेमका की हत्या के मामले में मायावती बोलीं- बिहार में राजनीति काफी गर्म है कि...