Tejashwi Yadav: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार (07 जुलाई, 2025) को अपने सरकारी आवास पर महागठबंधन के नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग चुनाव आयोग (पटना) गए थे. वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई. दिल्ली में भी विपक्ष के नेता चुनाव आयोग गए थे. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान को रोक दिया जाए. यह काम चुनाव के बाद कराया जाए.
'चुनाव आयोग नहीं दे रहा सवालों का जवाब'
तेजस्वी यादव ने कहा कि पुनरीक्षण के काम में और इनके सहयोग में लगे लोगों की सूची चुनाव आयोग जारी करे. हम लोगों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने कहा, "हमारे सवालों का जवाब चुनाव आयोग नहीं दे रहा है. पटना में जो अधिकारी हैं वह तो डाकिया हैं. उनके बॉस लोग दिल्ली में हैं. आदेश कुछ और रहता है, विज्ञापन कुछ और निकलता है. दस्तावेजों को लेकर चुनाव आयोग खुद कन्फ्यूजन में है."
उन्होंने कहा कि विज्ञापन में कहा जाता है कि बिना दस्तावेज के भी गणना प्रपत्र भर जमा कर सकते हैं, लेकिन आदेश विरोधाभास वाला निकाला जाता है. लोग जानना चाहते हैं कि वास्तव में क्या दस्तावेज चाहिए व क्या नहीं चाहिए. हर घंटे चुनाव आयोग निर्देश बदल रहा है. यह शंका पैदा कर रहा है कि कुछ गड़बड़ है.
उन्होंने कहा कि आम लोगों में अविश्वास पनप रहा है. बस बातें की जा रही हैं कि फॉर्म बांटे जा रहे हैं, लेकिन जमीन पर हालात दूसरे हैं. सवाल उठाया कि मनरेगा कार्ड, आधार कार्ड को क्यों नहीं शामिल किया गया? तेजस्वी यादव ने कहा कि नया वोटर कार्ड बनाने के लिए फॉर्म 6 का मानक है आधार कार्ड, लेकिन पुनरीक्षण में आधार कार्ड आखिर मान्य क्यों नहीं है? आयोग हमारी शंकाओं का बिंदुवार जवाब दे. इसका राजनीतिक दुरुपयोग निष्पक्षता से रोकने का उपाय करे.
बिहार बंद में शामिल होंगे राहुल गांधी
वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान के विरोध में 9 जुलाई को बिहार बंद है. इसमें राहुल गांधी भी होंगे शामिल. पटना के इनकम टैक्स गोलंबर से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च होगा. तेजस्वी यादव ने यह जानकारी दी.