पटना: ताउते तूफान के बाद यास तूफान को लेकर बिहार समेत कई राज्यों को मौसम विभाग की ओर से अलर्ट किया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी से इस तूफान की शुरुआत होगी है. खाड़ी में उठे तूफान की वजह से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है.


मॉडरेट से हेवी रेनफॉल होगी


इस संबंध में आईएमडी वैज्ञानिक आनंद शंकर ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि यास तूफान का बिहार में 27, 28 और 29 मई को असर दिखेगा, जिसमें भारी बारिश होने की संभावना है. खासतौर पर उत्तर और सेंट्रल बिहार में और उसके बाद बिहार के अलग-अलग इलाकों में बारिश होगी. मॉडरेट से हेवी रेनफॉल होगी. 



उन्होंने बताया कि राज्य में 64 एमएम से ज्यादा बारिश होने की संभावना बनी हुई है, जो धीरे-धीरे कल पूरे बिहार में होगी. उन्होंने बताया कि लगातार इसे ट्रैक किया जा रहा है, अभी तक की ट्रैकिंग के मुताबिक उड़ीसा और बंगाल में इसका असर सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा. बिहार के लिए बहुत परेशानी की बात नहीं है. यहां तेज हवा के झोंके और बादल गरजने के साथ बारिश देखने को मिलेगी.


यास के बाद गुलाब नाम का चक्रवाती तूफान !


आनंद शंकर ने तूफानों के नाम पर कहा कि साइक्लोन का नाम स्टैंडर्ड एसओपी के तहत फ़ॉलो किया जाता है. इससे पहले ताउते साइक्लोन था, इसके बाद अभी यास साइक्लोन आया है, ये ओमान से सजेस्ट किया गया है. हो सकता है इसके बाद गुलाब साइक्लोन आए. ये इस शृंखला के तहत नाम निर्धारित है. हालांकि, बिहार पर यास तूफान का खास असर देखने को नहीं मिल सकता है.


मॉन्सून से पहले बारिश के हो सकते हैं अच्छे परिणाम 


मौसम विभाग के अनुसार मॉन्सून ऑन्सेट से पहले इस तूफान का आना बिहार के लिए फेवरबल हो सकता है. उन्होंने कहा इससे वॉटर टेबल बेहतर हो सकता है. उस लिहाज से खेती पर भी अच्छा असर देखने को मिल सकता है.


यह भी पढ़ें -


चक्रवाती तूफान 'यास' को लेकर बिहार में ब्लू अलर्ट, तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना


Bihar Lockdown: शादी समारोह के बाद अब श्राद्ध कार्यक्रम में हुआ बार-बालाओं का डांस, VIRAL हुआ वीडियो