Bihar News: रेखा गुप्ता को बीजेपी ने दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया है. गुरुवार (20 फरवरी) को रेखा गुप्ता ने पद की शपथ भी ले ली. रेखा देवी को बीजेपी ने मुख्यमंत्री क्यों बनाया है इसको लेकर अब बिहार में बयानबाजी शुरू हो गई है. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इसका कारण बताया है. 

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव की माई बहिन मान योजना के ऐलान के डर से एवं जेडीयू के वोटरों को साधने के लिए दिल्ली में बीजेपी ने महिला को सीएम बनाया. महिलाओं को बिहार में जेडीयू का वोटर माना जाता है. उनको लुभाने के लिए और जेडीयू को समाप्त करने की मंशा से भी दिल्ली में बीजेपी ने महिला को मुख्यमंत्री बनाया ताकि बिहार विधानसभा के चुनाव में लाभ ले सके.

'पीएम मोदी… अमित शाह के इशारे पर करना होगा काम'

मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि बीजेपी ने एक तीर से कई निशाना साधा है लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव में सफलता नहीं मिलेगी. बिहार की माताएं-बहनें तेजस्वी के साथ हैं. तेजस्वी ने ऐलान किया है कि बिहार में हमारी सरकार बनी तो माई बहिन मान योजना शुरू करेंगे और गरीब महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देंगे. इसका भी डर सता रहा है बीजेपी को कि महिलाएं आरजेडी को वोट देंगी. यही वजह है कि रेखा गुप्ता को दिल्ली में बीजेपी ने मुख्यमंत्री बना दिया. कई राज्यों में एनडीए की सरकार है. कहीं भी महिला को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया था. बीजेपी में वैसे कोई भी मुख्यमंत्री रहे आजादी तो रहेगी नहीं. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर काम करना होगा.

जेडीयू ने क्या कहा?

आरजेडी नेता के बयान पर जेडीयू की ओर से पलटवार किया गया है. जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि दिल्ली में रेखा गुप्ता एनडीए की मुख्यमंत्री बनी हैं. महिला सशक्तीकरण का नायाब उदाहरण देश में प्रस्तुत हुआ है. सीएम नीतीश कुमार की विचारधारा शुरू से रही है कि कैसे महिलाओं को सशक्त किया जाए. बिहार में ऐसी कई योजनाएं चल रही हैं जिसने महिलाओं को आगे लाया. अब आरजेडी के लोग इस कंफ्यूजन में जी रहे हैं कि भाई बहिन मान योजना के कारण महिलाओं का रुझान आरजेडी की तरफ हो जाएगा, लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा. 

अभिषेक झा ने कहा कि उनकी यह योजना उनके घर तक ही सीमित है कि कैसे उनके घर की माताएं-बहनें सदन में पहुंच जाएं. बिहार की माताएं-बहनें आरजेडी के शासनकाल को याद करके डर जाती हैं. आरजेडी कुछ भी कर ले बिहार चुनाव में माताएं-बहनें अपना आशीर्वाद नहीं देंगी.

यह भी पढ़ें- गांव में रहने को घर नहीं… अब बन गए दिल्ली में मंत्री, क्या है पंकज कुमार सिंह का बिहार कनेक्शन?