Delhi New CM Rekha Gupta: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 26-27 साल बाद विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. आठ फरवरी को वोटों की गिनती होने के बाद दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर सस्पेंस पिछले कई दिनों तक चलता रहा. आखिरकार बीजेपी विधायकों की बैठक में 19 फरवरी को रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता चुना गया. रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर जहां एनडीए के नेता पार्टी आलाकमान की तारीफ करते हुए नहीं थके रहे, दूसरे तरफ विपक्ष उन्हें घेर रहा है.
इसी कड़ी में गुरुवार (20 फरवरी) को पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "BJP की संस्कृति पर्ची पपेट CM, पर दिल्ली में तो दो कदम और आगे निकल गई, खाने दो में माहिर गालीबाजो को जमकर मौका दिया. मुख्यमंत्री गालीबाज शिरोमणि तो खुद पीएम मोदी को सदन में जमकर गाली दे उनके प्रेम प्रकरण को उजागर करने वाले को मंत्री बनाया. बिधुड़ी की गाली में क्या कमी रह गई?"
21 बीजेपी शासित राज्यों में पहली महिला मुख्यमंत्री
बता दें कि रेखा गुप्ता 21 बीजेपी शासित राज्यों में पहली महिला मुख्यमंत्री हैं. उनका जन्म हरियाणा के जींद में हुआ. रेखा गुप्ता का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी से पुराना नाता रहा है. 50 वर्षीय रेखा गुप्ता छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय रही हैं. वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी रही हैं. वे दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. इसके अलावा रेखा गुप्ता दिल्ली की मेयर भी रह चुकी हैं. दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी भी रेखा गुप्ता निभा चुकी हैं.
रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग विधानसभा सीट से 29 हजार 595 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी की वंदना कुमारी को हराया है. दिल्ली में करीब 26-27 साल के बाद सत्ता में आने वाली बीजेपी ने महिला चेहरे पर भरोसा जताया है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ से लौट रहा डॉक्टर का परिवार हादसे का शिकार, एक पत्नी की मौत, दूसरी बच गई, बेटा और ड्राइवर घायल