पटना: लंबे समय से जारी चर्चाओं के बीच मंगलवार को बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. बीजेपी और जेडीयू के कुल 17 नेताओं ने राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री पद की शपथ ली. हालांकि, नए मंत्रियों में से किस मंत्री को कौन सा विभाग मिलेगा इसकी अब तक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन उम्मीद है कि आज रात तक सभी नए मंत्रियों के विभागों की भी घोषणा कर दी जाएगी.

सीएम नीतीश ने कही ये बात

दरअसल, शपथ ग्रहण समारोह के सम्पन्न होने के बाद जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नए मंत्रियों को मिलने वाले विभाग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सबके विभागों का भी निर्णय किया जा चुका है. उसका नोटिफ़िकेशन भी थोड़ी देर में जारी किया जाएगा. तभी सबको पता चल जाएगा.

इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है. मैं सभी नए मंत्रियों को बधाई देता हूं. पूरी निष्ठा के साथ सब बिहार की सेवा करें और अपने दायित्व का निर्वहन करें.

इन नेताओं ने ली शपथ

गौरतलब है कि बीजेपी और जेडीयू के कुल 17 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है. जिन नेताओं ने आज मंत्री पद की शपथ ली, उनमें बीजेपी के शाहनवाज हुसैन, सम्राट चौधरी, सुभाष सिंह, आलोक रंजन, प्रमोद कुमार, जनकराम, नारायण प्रसाद, नितिन नवीन और नीरज सिंह बबलू शामिल हैं. वहीं, जेडीयू कोटे से श्रवण कुमार, लेसी सिंह, संजय झा, जमा खान, सुमित कुमार सिंह, जयंत राज, सुनील कुमार और मदन सहनी ने मंत्री पद की शपथ ली है.

यह भी पढ़ें  -

बिहार: कैबिनेट विस्तार से पहले BJP में घमासान, इस वरिष्ठ नेता ने की बगावत बिहार में हुआ मंत्रिमंडल का विस्तार, BJP-JDU के इन 17 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ