पटना: बिहार में जनता दल यूनाइटेड के पूर्व प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक (Ajay Alok) ने शुक्रवार (28 अप्रैल) को बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी में शामिल होते ही अजय आलोक ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. दिल्ली में शुक्रवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में बीजेपी जॉइन करने के साथ ही अजय आलोक ने बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर मीडिया में बयान दिया है. 


उन्होंने नीतीश सरकार द्वारा जेल मैन्युअल में संशोधन और बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने नीतीश कुमार को 'पलटीमार' तक करार दे दिया. साथ ही अजय आलोक ने कहा कि उन्होंने अपने स्वाभाव के अनुसार काम किया है. 



अजय आलोक ने बताई जेल मैन्युअल में संशोधन की वजह 


उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बहुत लोग 'पलटीमार' कहते हैं जो कि सच्चाई है. नीतीश कुमार ने अपने स्वाभाव के अनुसार किया है. उन्होंने ही 87 साल बाद जेल मैन्युअल में संशोधन किया था और यह क्लॉज डाला था कि अगर सरकारी सेवक की हत्या होगी तो उसे कभी रिहा नहीं किया जाएगा. अब आनंद मोहन और बाकी कैदियों को उन्हें रिहा करना था इसलिए उन्होंने संशोधन किया. 


अजय आलोक ने कहा कि साल 2012 नीतीश कुमार ने ये काम क्यों किया था ये आपको पता है क्योंकि उस समय बहुत सारे कैदी छूटने वाले थे जिन्हें नहीं छोड़ना था फिर उन्होंने जेल मैन्युअल में संशोधन कर दिया. आज ये काम उन्होंने क्यों किया क्योंकि आनंद मोहन समेत अन्य दुर्दांत अपराधियों को छुड़ाना था. उन्होंने कहा कि छूटने वाले कैदियों की आप लिस्ट उठाकर देख लीजिये एक से बढ़कर एक दुर्दांत अपराधी हैं. उन्होंने पूछा कि क्या दलितों की हत्या करने वालों को, नरसंहार में शामिल रहने वालों को सिर्फ इसलिए छोड़ा जाएगा कि वे अमूख जाति से हैं. उन्होंने कहा कि यहां सबसे बड़ा सवाल ये है. 


इसे भी पढ़ें: Road Accident: बारात जा रही गाड़ी नवादा में पेड़ से टकराई, स्कॉर्पियो सवार 2 युवकों की मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल