नवादा: कौआकोल थाना क्षेत्र के टीकोडीह गांव के समीप गुरुवार (27 अप्रैल) की रात बारात जा रही गाड़ी पेड़ से टकरा गई. इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई. वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद पावापुरी रेफर कर दिया गया. मृतक युवकों की पहचान मोहम्मद शहाबुद्दीन और मोहम्मद समीर आलम के रूप में की गई है.


इस सड़क दुर्घटना के संबंध में स्कॉर्पियो सवार जख्मी लोगों ने बताया कि टीकोडीह गांव से मोहम्मद कल्लू के पुत्र मोहम्मद वसीम की बारात जमुई जा रही थी. स्कॉर्पियो में आठ लोग सवार थे. गांव से कुछ दूर जाने के बाद ही स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई. घटनास्थल पर ही दो युवकों की मौत हो गई. वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को रात में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. सुबह में पावापुर रेफर किया गया.


लोगों ने कहा- नशे में था चालक


घटना के बाद चालक पर लोगों ने गंभीर आरोप लगाया. बताया कि स्कॉर्पियो चालक नशे में था जिसके कारण अनियंत्रित होकर गाड़ी पेड़ से टकरा गई. उधर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. खुशी का माहौल मातम में बदल गया है. गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराने के बाद पलट गई.


इस पूरे मामले में नवादा के सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एएसआई भोला प्रसाद सिंह ने कहा कि दो लोगों की मौत हुई है. वहीं छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. यहां से डॉक्टर के द्वारा छह लोगों को पावापुरी के मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें- Exclusive: नीतीश कुमार के संपर्क में थे आनंद मोहन? बिहार से दिल्ली और फिर पहुंचे देहरादून, 11 बजे पटना से पकड़ी फ्लाइट