पटनाः बिहार में होली मिलन समारोह (Holi Milan Samaroh 2022) का दौर जारी है. इसी क्रम में बगहा में गीतकार और विधायक विनय बिहारी ने व्यंग्य के तौर पर ही ऐसी बात कही जिसका वीडियो अब वायरल तो हो रहा है, इसकी चर्चा भी खूब हो रही है. बगहा के बांबे बाजार में जगदंबा पूजा समिति की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में विनय बिहार के साथ, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र दुबे, विधायक राम सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

Continues below advertisement

कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद यहां पहुंचे लोगों का हास्य कवि बादशाह तिवारी, मुजफ्फरपुर के सुनील सरीन ने खूब मनोरंजन किया. इस दौरान सबसे ज्यादा जिस पर नजर रही वो हैं विधायक विनय बिहारी. अपने व्यंग से दर्शकों का मन मोह लिया. होली गीतों के साथ ही व्यंग में विनय बिहारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के विधायकों को लेकर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल कर दिया जिसे एबीपी न्यूज गरिमा का ख्याल रखते हुए लिख नहीं सकता है. 

यह भी पढ़ें- By-Elections 2022: छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र में विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, EC ने दी ये जानकारी

Continues below advertisement

विनय बिहारी ने भोजपुरी भाषा में एक दोहा सुनाते हुए कहा, 'पद पंक्षी आ क्षेत्र पिंजरा हो गईल, नीतीश जी के राज में विधायक लोग...' इस पर खूब ताली बजी. बता दें कि विनय बिहारी बिहार सरकार में पूर्व मंत्री भी थे और अभी लौरिया के बीजेपी विधायक हैं. शनिवार को बगहा में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने ऐसा कहा है. 

संजय जायसवाल ने भी ली चुटकीबीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा- 'यूपी चुनाव जीतना ही हमारे लिए होली की खुशी है. बाबा ने सबका ख्याल रखा है.' इस दौरान उन्होंने मायावती पर तंज कसा. कहा कि मायावती अकेली थीं तो उनको एक सीट और कांग्रेस के भाई-बहन को दो सीट मिली है. 

यह भी पढ़ें- Bihar Crime: बिहार में हथियार के बल पर 13 लाख की लूट, छह की संख्या में आए थे बाइक सवार बदमाश, पिस्टल लहराते फरार