गया: बिहार के गया जिले डबल मर्डर की घटना सामने आई है. घटना जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के अकौनी गांव की है, शनिवार को दो महिलाओं की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. जानकारी अनुसार मुकेश कुमार नामक युवक ने गांव के ही गया पासवान के घर आई नाबालिक लड़की के साथ शौच के लिए घर से निकलने पर छेड़खानी की थी. ऐसे में पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी.

Continues below advertisement

शिकायत करने पहुंची थीं महिलाएं

शिकायत मिलने के बाद गया पासवान की पत्नी सुशीला देवी और भभु कुमन देवी इसकी शिकायत करने मुकेश के घर पहुंची. इस बात को लेकर वे दोनों आरोपी के मां से बात कर हीं रही थीं कि मुकेश का सिर फिर गया और उसने गुस्से में अपने हाथ में रहे चाकू से दोनों महिलाओं पर हमला कर दिया. चाकू से कई बार महिलाओं पर हमला करते देख ग्रामीणों में भगदड़ मच गई.

Continues below advertisement

Bihar Liquor Ban: शराब तस्करी की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस, धंधेबाजों का जुगाड़ देख कर हो गई हैरान

पुलिस गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमले के बाद दोनों खून से लथपथ बेसुध पड़ी थीं. परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों महिलाओ को मृत घोषित कर दिया है. घटना की सूचना पर अतरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी गई. अतरी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि घटना के बाद आरोपी के घर से सभी लोग फरार हैं. घटना में शामिल रहे लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें -

Special Trains for Bihar: होली में घर आना होगा आसान, पटना सहित इन जिलों के लिए रेलवे चला रही स्पेशल ट्रेनें

Madhubani Road Accident: ट्रैक्टर की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत, बाइक सवार युवक घायल, चालक फरार