Bihar Weather Today: प्रदेश में होली तक तापमान 35 से 36 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसके कारण गर्मी का असर होगा और इससे लोग को परेशान होगी. पछुआ हवा के प्रभाव से तापमान में बदलाव की स्थिति जारी है. कई जिलों में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग पटना (Meteorological Department Patna) के अनुसार आने वाले चार से पांच दिनों तक अभी मौसम शुष्क रहेगा. 

Continues below advertisement

कैसा रहा प्रदेश का मौसम?बीते 24 घंटे की बात करें तो पटना का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 14.2 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान सीतामढ़ी में दर्ज किया गया. 34.5 डिग्री सेल्सियस के साथ बांका प्रदेश का गर्म स्थान रहा. राज्य का औसत अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. 

यह भी पढ़ें- Bihar News: शराब के नशे में धुत बदमाशों ने खेली 'कपड़ा फाड़' होली, फिर बंदूक लहरा कर किया डांस, देखें Video

Continues below advertisement

16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवामौसम विभाग के अनुसार, 24 घंटे में राज्य के मौसम में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. हवा के प्रभाव से आसमान पूरी तरह से साफ रहा. राज्य में 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा का प्रवाह हो रहा है. सतह से 1.5 किलोमीटर पर अभी भी पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. 15 से 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा के चलते अगले चार से पांच दिनों तक मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. इसके बाद क्रम वार दिन और रात के तापमान में वृद्धि होने के आसार हैं.

कई जिलों के मौसम में बदलावपिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई शहरों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि एवं आंशिक गिरावट दर्ज की गई. पटना में 11 मार्च को न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री था जो 12 मार्च को 16.8 हो गया. गया में 14.7 से 14.4 हो गया. छपरा में 20.1 से 19.8 हो गया. इसी तरह कई जिलों में आंशिक बदलाव हुए हैं.

यह भी पढ़ें- Watch: 'हम यादव हैं इसलिए गिरफ्तार किया', शराबी सिपाही ने गिरफ्तारी के बाद SHO पर लगाया बड़ा आरोप