गयाः बिहार के गया जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 24 सितंबर को बेलागंज और 26 सितंबर को खिजरसराय में मतगणना हुई थी. इन दोनों प्रखंडों की सभी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखियों को प्रमाणपत्र भी दे दिया गया. अब गया के खिजरसराय प्रखंड की सिसवर पंचायत से हारे मुखिया प्रत्याशी जयराम यादव का युवक को पीटते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके पीछे वोट नहीं देने का कारण बताया जा रहा है. घटना गुरुवार की सुबह की है.


बताया जाता है कि वीडियो में जिस युवक की पिटाई की जा रही है वह बकथर गांव का रहने वाला है. मुखिया प्रत्याशी जयराम यादव गांव से गुजर रहे थे तभी युवक योगेंद्र यादव पर नजर पड़ी जिसपर समर्थकों ने बताया कि इसने वोट नहीं दिया था उसके बाद हारे प्रत्याशी ने जमकर धुनाई करनी शुरू कर दी. जयराम यादव पिछले 15 वर्षों से सिसवर पंचायत के मुखिया थे. इस बार चुनाव हारे हैं. लोगों ने कौशल यादव को यहां से जिताया है.


मारपीट के वक्त लोगों ने बना लिया वीडियो


घायल योगेंद्र यादव ने बताया कि वह गांव से बाजार खाद खरीदने के लिए निकला था. इस दौरान गांव के रास्ते में रोककर पिटाई शुरू कर दी गई. इसे देख उसका भाई भी बचाने पहुंचा तो उसकी भी पिटाई कर दी गई. कहा कि पूर्व मुखिया जयराम यादव और पिंटू के द्वारा पिटाई की गई है. शोर मचाने के बाद लोग दौड़े और किसी तरह से जान बचाकर वहां से वो लोग भागे. मारपीट करते हुए गांव के ही लोगों ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.


घटना के बाद घायल योगेंद्र यादव ने खिजरसराय थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. इसके बाद पुलिस ने मुखिया प्रत्याशी जयराम यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.



यह भी पढ़ें- 


Bihar Assembly Bypolls: कांग्रेस की तरफ से कन्हैया, हार्दिक, NDA और आरजेडी से कौन देगा इन्हें टक्कर?


Bihar News: भोजपुर में सांप के काटने से दो लोगों की हालत बिगड़ी, आरा सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती