आराः भोजपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विषैले सांप के काटने से दो लोगों की हालत बिगड़ गई. इसमें पहली घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव की है, जहां गुरुवार की दोपहर विषैले सांप के काटने से एक महिला की हालत काफी बिगड़ गई. उसकी हालत को बिगड़ता देख परिजन उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए जहां उसका इलाज कराया जा रहा है.

Continues below advertisement

महिला के परिजनों ने कराया भर्ती

मिली जानकारी के अनुसार महिला दरियापुर गांव निवासी सुधीर कुमार सिंह की पत्नी माया देवी है. महिला के परिजन ने बताया कि गुरुवार की दोपहर जब वह घर में काम कर रही थी उसी दौरान विषैले सांप ने उसे काट लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. दूसरी घटना पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव की है. गुरुवार की दोपहर खेत में काम रख कर रहे एक युवक को विषैले सांप ने काट लिया जिससे उसकी हालत काफी बिगड़ गई.

Continues below advertisement

खेत में काम कर रहा था युवक

युवक की हालत को बिगड़ता देख परिजन उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए. यहां उसे भर्ती किया गया है. युवक पवना गांव निवासी भरत सिंह का पुत्र कन्हैया प्रसाद है. युवक के परिजन ने बताया कि आज जब वह दोपहर खेत में काम कर रहा था उसी दरमियान उसे विषैले सांप ने काट लिया जिसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. दोनों घटनाओं के बाद पीड़ित के परिजन चिंतित हैं. फिलहाल दोनों शख्स का आरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें- 

Bihar Politics: बिहार आने से पहले लालू प्रसाद यादव के चेहरे पर दिखी खुशी, तेजप्रताप यादव ने कह दी बड़ी बात

Exclusive: पटना की मॉडल ने बताया कैसे अपराधियों ने मारी थी गोली, abp से किए कई खुलासे, पढ़ें क्या कहा