पटना: सोमवार को पटना विमेंस कॉलेज (Patna Women's College) में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां पटना यूनिवर्सिटी (Patna University) के छात्र प्रत्याशी अपने लोगों के साथ लड़कियों से वोट अपील करने पहुंचे. वह लड़कियों के पैरों में गिर पड़े और जीताने की बात कही. छात्रों ने लड़कियों के हाथ पैर जोड़कर वोट अपील की. इस दौरान बाकी छात्र नारे लगाते दिखे. हर तरफ छात्र प्रत्याशी के पोस्टर बिखरे पड़े थे. उसे ही सभी के हाथ में दे देकर वोट अपील की. ये प्रत्याशी पप्पू यादव (Pappu Yadav)की पार्टी के दीपांकर प्रकाश हैं.


पप्पू यादव के प्रत्याशी वोट के लिए लड़कियों के पैरों में गिरे


वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे छात्र संघ का प्रत्याशी लड़कियों के पैरों में गिर पड़े. वह उनके सामने घुटने टेकते दिखे. छात्र ने कहा कि हमको एक बार मौका दीजिए. हम आपके लिए ही संघर्ष कर रहे हैं. छात्र ने कहा कि मैं बाकियों की तरह झूठी बातें नहीं करूंगा. चापलूसी भी नहीं करूंगा. मैंने संघर्ष किया है. दीदी प्लीज एक बार हमको वोट देकर जीताएं. बता दें कि वीडियो में दिखने वाले प्रत्याशी पप्पू यादव की पार्टी से प्रत्याशी हैं. उनका नाम दीपांकर प्रकाश है. दीपांकर विमेंस कॉलेज की लड़कियों के सामने हाथ पैर जोड़ते हुए वोट मांग रहे थे. एक एक लड़की के सामने लेट कर, हाथ जोड़कर वोट अपील कर रहे थे.



19 नवंबर को चुनाव


ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा. खूब सुर्खियां बटोर रहा है. 19 नवंबर को पीयू छात्रसंघ का चुनाव है. इसके नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. आज फाइनल प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. 19 नवंबर को सुबह आठ बजे से दोपहर के दो बजे तक वोटिंग चलेगी. इसके बाद शाम तक ही रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी.


यह भी पढ़ें- Motihari News: मोतिहारी में जन्मा अनोखा बच्चा, नाक की जगह आंख, माथे पर सूंड, लोग मान रहे भगवान गणेश का स्वरूप