मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के ग्रामीण इलाके में एक गर्भवती महिला ने एलियन जैसे दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया है. लोग बच्चे को भगवान गणेश का रूप भी मान रहे. बच्चे के जन्म होते ही अस्पताल में ये खबर फैल गई. नवजात को देखने के लिए सोमवार को लोगों की भीड़ लग गई. उधर, ग्रामीणों ने इस बच्चे को भगवान गणेश का अवतार मानकर पूजा करना भी शुरू कर दी है. डॉ ने भी बच्चे को लेकर कई बातें कहीं हैं.


लोग मान रहे भगवान गणेश का रूप


बताया जाता है कि जिले के ग्रामीण इलाके में जन्मे इस बच्चे में नाक की जगह आंख है, माथे पर सूंड है. बच्चे की सूंड की तरह आकृति देख लोगों ने उसे गणेश भगवान का रूप मानकर उसकी पूजा अर्चना शुरू कर दी. उधर, नवजात में छिद्र नहीं है जिससे सांस लेने की कोई गुंजाइश ही नहीं है. बच्चे के दर्शन के लिए आने वाले लोगों से अस्पताल प्रशासन भी परेशान हो गया है. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे का इलाज किया जा रहा. अभी ऐसी स्थिति में कुछ नहीं बताया जा सकता है. जनन बच्चे को पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन दिया जा रहा है.


जेनेटिक गड़बड़ी हो सकती वजह


मोतिहारी के सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. हेना चंद्रा ने बताया कि माता-पिता के जेनेटिक गड़बड़ी के अलावा क्रोमोसोम में गड़बड़ी के कारण कभी-कभी एलियन जैसा बच्चे का जन्म होता है. उन्होंने कहा कि गर्भ धारण करने के बाद प्रतेक गर्भवती को टाइम-टू-टाइम चेकअप करानी चाहिए. वहीं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं एंटीनेटल चेकअप नहीं कराती हैं. पारंपरिक तरीका ही अपनाती हैं. साथ ही अल्ट्रासाउंड गर्भवती महिला को डॉक्टर के सलाह अनुसार करा इलाज करवाना चाहिए. समय रहते यदि अल्ट्रासाउंड से ऐसी गड़बड़ी का पता चल जाए तो दवा से इलाज किया जा सकता है.या कोई अन्य मार्ग भी निकाला जा सकता है.


गर्भवती महिलाएं करती हैं स्वास्थ्य चेकअप में लापरवाही


डॉ का कहना है कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर सरकार ने कई तरह की सुविधाएं दी है. स्वास्थ केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्रों पर ये सुविधाएं मुहैया कराई हैं. महिलाएं उनका लाभ लेने के बदले गांव के बड़े बुजूर्ग के पारंपरिक सलाह ही मानती है. खानपान पर ध्यान नहीं देती हैं. इसके कारण ऐसे डिफेक्टिव बच्चे पैदा हो सकते हैं. हालांकि बच्चे का इलाज किया जा रहा है. उसके जिंदा रहने की कितनी संभावना है इसपर कुछ नहीं कहा गया है.


यह भी पढ़ें- Rohtas news: ‘बिहार की सभी सड़क योजनाओं को केंद्र देगी मंजूरी’, नितिन गडकरी ने की तेजस्वी की जमकर तारीफ