Patna To Hatia Vande Bharat Express: पटना से हटिया के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन अप्रैल महीने से शुरू होने की संभावना है. नई ट्रेन की संभावित परिचालन के लिए रेलवे ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली है. सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर इसको रवाना करेंगे. 


सप्ताह में 6 दिन चलेगी यह ट्रेन 


यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगा. अब तक की जानकारी के मुताबिक ये वंदे भारत ट्रेन सुबह पटना से खुलेगी. वहीं, दोपहर में हटिया से पटना के वापस लौटेगी. इस ट्रेन के शुरू होने के साथ ही पटना और रांची के बीच का सफर मात्र 7 घंटे में पूरा हो जाएगा. गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन पटना से चलने के बाद जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, टाटीसिलवे और रांची रुकते हुए हटिया जाएगी. वहीं, हटिया से लौटने के दौरान ट्रेन रांची, टाटीसिल्वे, बीआईटी मेसरा, बरकाकाना, हजारीबाग होते हुए पटना जाएगी. इससे पटना और हटिया के बीच लगभग 70 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी.


अधिकारिक घोषणा अभी है बाकी


रेल मंत्रालय के एक अफसर के मुताबिक रांची-पटना के बीच वंदे भारत चलाने पर लगभग सहमति बन गई है. हालांकि, टाइमिंग को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के अफसरों से रेल मंत्रालय ने सूचना देने के लिए कहा है. माना जा रहा है कि जल्द ही उद्घाटन की तारीख मिल जाएगी. एक बार उद्घाटन की तारीख आते ही परिचालन की सूचना सार्वजनिक कर दी जाएगी. इसके साथ ही यात्री इस ट्रेन से सफर का आनंद लेने के लिए अपना आरक्षण भी करा सकेंगे. संभावना जताई जा रही है कि रेल मंत्रालय 25 अप्रैल से राजधानी पटना और रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन को पटरी पर दौड़ा सकता है. इसके चलने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.


यह भी पढ़ें- Manish Kashyap Case: मनीष कश्यप ने कौन-कौन बड़े नेता का लिया नाम? तमिलनाडु जाने से पहले बहुत कुछ कह गया