गापेालगंज: नगर थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में एक शख्स को झगड़ा छुड़ाना महंगा पड़ गया. दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने और बीच-बचाव करने गए एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना मंगलवार (28 मार्च) की रात करीब आठ बजे के आसपास की है. बीच-बचाव करने गए एक दूसरा शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. मृतक की पहचान 50 वर्षीय हरेराम प्रसाद के रूप में की गई है. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.


बताया गया कि हरेराम प्रसाद मामले को सुलझाने गया था कि उसकी लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दूसरा शख्स रामाशंकर कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना की सूचना पाकर नगर थाना के अलावा जादोपुर समेत कई थानों की पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. सदर अस्पताल में शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.


रात में ही सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में नगर थाना, जादोपुर, महिला थाना, एससी-एसटी थाने की पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. इस मामले में नगर थाने की पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में सुरेश राम, उनकी पत्नी सावित्री देवी और बेटी ऋतु शीतल शामिल हैं. बाकी अभियुक्त फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.


मकान बनाने को लेकर था विवाद


पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि दो पक्षों में मकान बनाने को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस ने इस मामले पर भी जांच शुरू की है. घटना के बाद से इलाके में पुलिस एहतियात तौर पर चौकसी बरत रही है. पुलिस की एक टीम को कोटवा गांव में तैनात किया गया है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: जहानाबाद में बिना हेलमेट के भाग रहे युवक को पुलिस ने मार दी गोली, पिता ने बताया कैसे हुई पूरी घटना