IRCTC Puja Special Train: नवंबर में दिवाली और छठ पूजा है. इसके चलते ट्रेनों में सीटों के लिए मारामारी वाली स्थिति दिख रही है. स्पेशल ट्रेनों में भी सीटें खाली नहीं हैं. रेलवे ने आगामी त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा को देखते हुए नई दिल्ली और पटना के रूट में स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. पटना और नई दिल्ली के बीच 02252/02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस चलेगी. इसके अलावा 02250/02249 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस भी चलेगी. इसकी जानकारी सोमवार (30 अक्टूबर) को पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी. देखें इन ट्रेनों का रूट और पूरा शेड्यूल.


वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस का रूट और समय देखें


गाड़ी सं. 02252 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से 11, 14 एवं 16 नवंबर को 07.25 बजे खुलकर 12.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 14.08 बजे प्रयागराज, 15.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 17.15 बजे बक्सर एवं 18.08 बजे आरा रुकते हुए उसी दिन 19.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 02251 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस पटना से 12, 15 एवं 17 नवंबर को पटना से 07.30 बजे खुलकर, 08.28 बजे आरा, 09.28 बजे बक्सर, 10.28 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 12.10 बजे प्रयागराज एवं 14.18 बजे कानपुर सेंट्रल रुकते हुए उसी दिन 19.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस स्पेशल वंदे भारत में 16 कोच होंगे.


राजधानी फेस्टिवल एक्सप्रेस के बारे में जानें डिटेल्स


गाड़ी सं. 02250 नई दिल्ली-पटना राजधानी फेस्टिवल स्पेशल नई दिल्ली से 10, 13, 15 एवं 17 नवंबर को 19.10 बजे खुलकर 00.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 02.13 बजे प्रयागराज एवं 04.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 05.45 बजे बक्सर एवं 06.35 बजे आरा रुकते हुए 07.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी.


वापसी में, गाड़ी सं. 02249 पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस पटना से 11, 14, 16 एवं 18 नवंबर को पटना से 09.00 बजे खुलकर, 09.40 बजे आरा, 10.30 बजे बक्सर, 11.37 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 13.37 बजे प्रयागराज एवं 15.45 बजे कानपुर सेंट्रल रुकते हुए उसी दिन 21.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस राजधानी स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 07 कोच एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 10 कोच होंगे. 


बता दें कि दिल्ली से बिहार आने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक होती है. यहां से लोग खास कर दिवाली और छठ के समय घर आते हैं. वंदे भारत और राजधानी स्पेशल के पहले ही कई और स्पेशल ट्रेनें इस रूट में चलाई जाएंगी. इसकी सूचना पहले ही रेलवे की ओर से दी गई है. इसके अलावा अभी और पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar News: अब मास्टर साहब देर से नहीं जाएंगे विद्यालय, नीतीश सरकार स्कूल के पास देगी आवास, जानें पूरा प्लान