पटना: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने तेजस्वी यादव के हाल ही में जापान दौरा पर तंज कसते हुए सोमवार को कहा कि यह दौरा उनका निजी दौरा है. इससे बिहारवासियों का कोई भला नहीं होने वाला है. वो बिहार को बदहाल कर जापान केवल मौज-मस्ती के लिए गए हैं. पिछली एनडीए की सरकार में तत्कालीन उद्योग मंत्री द्वारा कई निवेशकों को बिहार में उद्योग लगाने हेतु आमंत्रित किया गया, जिसको लेकर कई मंचों पर मुख्यमंत्री द्वारा सराहना भी की गई. लेकिन प्रधानमंत्री बनने की दिवास्वप्न के कारण आरजेडी को पिछले दरवाजे से लाया गया, जिससे वो सभी निवेशक आरजेडी का गुंडाराज के कारण बिहार से निवेश करने से मुकर गए.


'कोई नीति है और ना ही उनकी नीयत'


विजय सिन्हा ने कहा कि मौजूदा हालात में जिस प्रकार से बिहार में अपराध के ग्राफ में बेतहाशा वृद्धि हुई है उसको देख पूर्व से स्थापित व्यापार को भी बंद कर व्यापारी पलायन को मजबूर हैं. जब से आरजेडी पिछले दरवाजे से सरकार में आई है तब से लगातार लूट, हत्या, बलात्कार जैसे संगीन अपराधों के कारण यहां पर्यटक भी आने से डर रहे हैं. उनके पास पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ना तो कोई नीति है और ना ही उनकी नीयत.


अपराध को लेकर सीएम नीतीश को घेरा


नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का ज्ञान-विज्ञान और बुद्ध की धरती नालंदा, राजगीर और उपमुख्यमंत्री का लोकतंत्र की जननी वैशाली, आपराधिक घटनाओं के मामले में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. उनके क्षेत्रों में हो रहे लगातार अपराध का कारण वो स्पष्ट करें. उनकी कोई भी योजना या नीति जनसाधारण के लाभ में नहीं है और वो केवल सत्ता लोलुपता के शिकार है.


.ये भी पढ़ें: Samrat Chaudhary: सीएम नीतीश की पार्टी पर सम्राट चौधरी का वार, कहा- जेडीयू कोई पार्टी नहीं, झूठ की यूनिवर्सिटी है