मुजफ्फरपुर: सोशल मीडिया ऐप फेसबुक पर अधिकारियों के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लड़कियों और अन्य लोगों से चैटिंग करने का मामला आएदिन सामने आता है. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है, जहां आईपीएस अधिकारी सैयद इमरान मसूद के नाम से फेक आईडी बनाकर देश भर में करीब 200 लड़कियों से चैटिंग करने वाले शातिर मोहम्मद सद्दाम हुसैन को पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार किया है. 


लड़कियों को था करता ब्लैकमेल 


उत्तर प्रदेश के चंदौली के रहने वाले शख्स को मुजफ्फरपुर से भेजी गई बिहार पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है. शातिर के पास से वो मोबाइल और सिम बरामद किया गया है, जिससे वो फर्जी आईडी बनकर लड़कियों को ब्लैकमेल करता था. मुजफ्फरपुर लाकर पूछताछ करने पर उसने पूरे मामले का खुलासा किया है. 


मिली जानकारी अनुसार आरोपी आईपीएस इमरान मसूद के नाम से बनाई गई फेसबुक आईडी का प्रयोग कर लड़कियों को अश्लील मैसेज भेजता था. उनसे उनकी न्यूड तस्वीर मांगता था. वहीं, लड़कियों को नौकरी झांसा देकर उनकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल भी किया करता था. 


दो महीने पहले दर्ज कराई थी एफआईआर 


बता दें कि दो महीने पहले मुजफ्फरपुर पश्चिमी के एएसपी आईपीएस सैयद इमरान मसूद ने मुजफ्फरपुर के नगर थाना में अज्ञात शख्स के खिलाफ फेक फेसबुक आईडी बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करने की एफआईआर दर्ज कराई थी. एएसपी ने बताया कि करीब दो महीने पहले उनके असली फेसबुक आईडी पर लड़कियों का मैसेज आने लगा, कि उनके नाम से फेक आईडी बनाकर देश भर की लड़कियों को ब्लैकमेल किया जा रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई की गई. 


उन्होंने बताया कि पकड़ा गया शख्स शातिर किस्म का इंसान है, जो तकनीक की डिग्री की आड़ में इस तरह की हरकत को अंजाम दे रहा था. पूछताछ के बाद आरोपी मोहम्मद सद्दाम को आईटी एक्ट और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.


यह भी पढ़ें -


Darbhanga Blast: उत्तर प्रदेश के शामली से दो और गिरफ्तार, दोनों ही ब्लास्ट के मास्टरमाइंड


नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, अवैध बालू खनन पर 25 गुना अधिक जुर्माना, धंधे में लगे वाहन भी होंगे जब्त