King Ashoka Controversy: बिहार एनडीए गठबंधन में शामिल जेडीयू (JDU) और बीजेपी (BJP) के बीच घमासान जारी है. दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगाने के साथ-साथ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी कोटा के मंत्री जीवेश मिश्रा (Jivesh Mishra) ने जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कुशवाहा शांति से चल रही सरकार के बीच खलल पैदा करना चाह रहे हैं. 

पढ़ें जीवेश मिश्रा ने क्या कुछ कहा

मंत्री जीवेश मिश्रा ने उपेंद्र कुशवाहा पर हमला बोलते हुए कहा कि जेडीयू को देखना चाहिए कि उपेंद्र कुशवाहा क्या कर रहे हैं. पता नहीं उन्हें क्या हुआ है, जो वो शांति से चल रही सरकार में खलल उत्पन्न करना चाह रहे हैं. वे सरकार में रहकर के सरकार के सहयोगी दल को टारगेट पर ले रहे हैं. लेकिन विपक्ष के लिए वो कभी कोई बात नहीं बोलते. ऐसे में क्या सच में वो जेडीयू में पूरे मन से शामिल हुए हैं या उनका मन कहीं और है. 

Bihar Politics: बिहार में बीजेपी और जेडीयू में ‘तकरार’, संजय जायसवाल बोले- हम हरगिज नहीं चाहते CM आवास…

कुशवाहा ने किया पलटवार

इधर, इन आरोपों पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा सम्राट अशोक पर मेरा स्टैंड क्लियर है. बीजेपी बताए पुरस्कार वापस करने की मांग पर वो समर्थन करेगी या नहीं. गठबंधन धर्म का पालन करना सबका धर्म है. कुछ बोलकर अब मैं बखेड़ा खड़ा नहीं करना चाहता. गौरतलब है कि यह सारा विवाद साहित्यकार दया प्रकाश सिन्हा के एक लेख पर मचा हुआ है. उन्होंने लेख में बिहार का गौरव मानें जाने वाले सम्राट अशोक के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

इस मुद्दे को उठाते हुए जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी से साहित्यकार से अवार्ड वापस लेने को कहा था. हालांकि, इस पर बीजेपी नेताओं ने विपरीत प्रतिक्रिया दी थी. इसके बाद से ही वार पलटवार का दौर जारी है. 

यह भी पढ़ें -

Patna News: पटना साहिब के मुख्य ग्रंथी की मौत, खुद के कृपाण से गर्दन पर किया था वार, PMCH में चल रहा था इलाज

Job Alert: बिहार में कॉन्स्टेबल के पदों पर अप्लाई करने की कल है लास्ट डेट, 50 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, जानें डिटेल्स