उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा की ओर से शुक्रवार (05 सितंबर, 2025) को पटना के मिलर स्कूल मैदान में महा रैली का आयोजन किया गया. इसका नाम संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार रैली दिया गया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव से पहले उपेंद्र कुशवाहा इस रैली के जरिए अपनी ताकत दिखा रहे हैं.

रैली में बिहार के कई जिलों से खास कर शाहाबाद के औरंगाबाद, गया, बक्सर, कैमूर, रोहतास, जहानाबाद, अरवल से ज्यादा संख्या में लोग पहुंचे. रैली में आए लोगों ने कहा कि लोकसभा में शाहाबाद की स्थिति खराब हुई. इसकी वजह सभी लोग जानते हैं, लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव में वह स्थिति नहीं रहेगी. उपेंद्र कुशवाहा को हम लोग मजबूत करेंगे.

बिहार रैली में आए अधिकांश कुशवाहा समाज के लोग थे और बताया कि कुशवाहा समाज उपेंद्र कुशवाहा के साथ एकजुट है. वहीं  सम्राट चौधरी को लेकर  कुशवाहा समाज के लोगों ने कहा कि कुशवाहा समाज के लोग भउपेंद्र कुशवाहा को ही अपना नेता मानते हैं. सम्राट चौधरी बीजेपी में बड़े नेता हैं, लेकिन कुशवाहा के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया है.

सम्राट और उपेंद्र कुशवाहा में जमीन-आसमान का अंतर

लोगों ने कहा कि कुशवाहा समाज उपेंद्र कुशवाहा का चेहरा देखती है. सम्राट चौधरी और उपेंद्र कुशवाहा में जमीन-आसमान का अंतर है. वह अपनी पार्टी में बड़े नेता होंगे. कुशवाहा की जनता के लिए बड़े नेता उपेंद्र कुशवाहा हैं. इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार के कुशवाहा समाज उपेंद्र कुशवाहा के नाम पर अपनी ताकत दिखाएंगें.

वहीं कार्यक्रम के बहाने शक्ति प्रदर्शन के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि शक्ति प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं है शक्ति प्रदर्शन करना होता तो मिलर स्कूल मैदान नहीं गांधी मैदान में करते और वहां के लोग देखते कि मेरी क्या शक्ति है? सत्ता में जितनी ताकत मुझे मिल पाएगी इसका पूरा इस्तेमाल हम शिक्षा पर करेंगे. गरीब बच्चों का शिक्षा कैसे सुधार हो इस पर हम ज्यादा काम करेंगे. भारत सरकार के मंत्री रहते भी शिक्षा में सुधार कैसे आए बिहार के लोग कैसे ज्यादा शिक्षित हो इस पर हम ज्यादा काम कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: Shahid Jagdev Prasad: शहीद जगदेव प्रसाद...आखिर क्यों कहा जाता है बिहार का लेनिन? जानिए