पटनाः बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री व विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगातार जुटे हुए हैं. उन्होंने एलान कर दिया है कि यूपी में वहां उनकी पार्टी 403 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. उनकी नजर वहां निर्णायक हैसियत रखने वाले निषाद वोटों पर है. वहीं, दूसरी ओर यूपी में फूलन देवी की मूर्ति नहीं लगाए दिए जाने पर भी मुकेश सहनी ने नाराजगी जताई.  


सरकार योगी आदित्यनाथ की है, उन्होंने जो किया हमलोगों ने माना


योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ी बात कहते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि सरकार ने जो निर्णय लिया था वह उचित नहीं था. कोर्ट का और लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देते हुए बीते 25 जुलाई को जो निर्णय लिया वह कहीं ना कहीं सही नहीं था. उन्होंने कहा कि सरकार योगी आदित्यनाथ की है और उन्होंने जो भी किया है उसको हमलोगों ने माना है. अब हम दूसरी रणनीति के तहत काम कर रहे हैं. फूलन देवी को हमेशा दिल में मानते आए हैं.


यूपी की 165 सीटों पे पार्टी की होगी विशेष रूप से तैयारीः मुकेश सहनी


मुकेश सहनी ने योगी सरकार को अब चुनौती देते हुए कहा है कि, “हम यूपी में 403 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हालांकि विशेष रूप से 165 सीटों को चिह्नित कर तैयारी की जा रही है. सपा और बसपा से एक प्रतिशत भी चुनौती नहीं है हमारे लिए. वोट हमारा है और जो लोग फूलन देवी को मानने वाले हैं और अगर मैं भी फूलन देवी को मान रहा हूं तो वो लोग दूसरे को वोट क्यों देंगे."


उन्होंने घोषणा कर कहा कि अब उत्तर प्रदेश में फूलन देवी की 50 हजार प्रतिमाएं, पांच लाख लॉकेट और दस लाख कैलेंडर अगले सौ दिनों में चरणबद्ध तरीके से घर-घर तक पहुंचाएंगे. पार्टी की वेबसाइट www.vipparty.in पर आम लोगों के लिए फूलन देवी की प्रतिमा फ्री ऑर्डर करने की सुविधा दी गई है. कोई कहीं से भी बुक कर इसे अपने घर तक मंगा सकता है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः ग्रामीणों की सेहत पर होगी आशा और एएनएम की नजर, CM नीतीश कुमार ने ‘डॉक्टर’ बनाकर भेजा


Patna Murder: लूट के दौरान स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, बढ़ते अपराध को लेकर BJP ने उठाए सवाल