समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में मंगलवार की दोपहर बदमाशों ने गिट्टी-बालू व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बरबट्टा पंचायत की है. जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के शिवरा नहर के पास दो बाइक पर सवार छह की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों ने व्यवसायी की सात गोली मारकर हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गए.


घर लौट रहा था व्यवसायी


मृतक की पहचान बरबट्टा पंचायत के वार्ड संख्या दस के मठ टोला निवासी रामकुमार सिंह के बेटे राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू (45 वर्ष) के रूप में की गई है. ग्रामीणों की मानें तो मृतक की एनएच-28 पर रुपौली गांव के किनारे रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सीमेंट की दुकान है. रोज की तरह मंगलवार को भी वे फिल्ड से कलेक्शन कर बाइक से घर लौट रहे थे.


इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन्हें ताबड़तोड़ सात गोली मार दी, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक सभी बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग निकले थे. लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.


पुलिस कर रही मामले की छानबीन 


हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. घटना के बाद मृतक की पत्नी कुंदन देवी,  पुत्र अमन कुमार और अमर कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं.


यह भी पढ़ें -


तेज प्रताप ने पत्रकारों पर छवि खराब करने का लगाया आरोप, कहा- सभी पर मानहानि का करूंगा केस


Bihar Politics: सवाल सुनते ही पत्रकारों पर भड़के तेज प्रताप यादव, कहा- काम पर ध्यान दीजिए, नहीं तो...