PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी के बिहार दौरे पर जमकर सियासी बयानबाजी हो रही है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि पीएम मोदी का सिर्फ एक ही लक्ष्य विकास, विकास और विकास है. उन्होंने बिहार में विकास नहीं दिखने पर विपक्ष को चश्मा बदलने की नसीहत दी. गिरिराज सिंह ने दावा किया कि बिहार में डबल इंजन की सरकार आने से विकास की झड़ी लग गई है. उन्होंने कहा कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनना तय है.

Continues below advertisement

राजद के शासनकाल पर केंद्रीय मंत्री ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू राज के दौरान मुजफ्फरपुर की यात्रा पर 5 घंटे, सासाराम की यात्रा पर 8 घंटे और बेगूसराय की यात्रा पर 5 घंटे लगते थे. अब मात्रा डेढ़ से दो घंटे में पहुंचा जा सकता है. एयरपोर्ट, बिजली, सड़क की स्थिति में हुए बदलाव का उन्होंने जिक्र किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा, "पीएम मोदी का सिर्फ एक ही लक्ष्य विकास है. बिहार में पीएम मोदी की वजह से विकास की झड़ी लग गई है." बता दें कि विपक्ष की तरफ से पीएम मोदी के दौरे पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

विपक्ष पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का हमला

Continues below advertisement

गिरिराज सिंह ने कहा, "विपक्ष को आज बिहार में विकास नहीं दिख रहा है. इसलिए चश्मा बदलने की आवश्यकता है." उन्होंने पीएम मोदी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि बिहार को विकसित किए बिना देश का विकास नहीं हो सकता. केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी के बिहार दौरे को सौभाग्य की बात बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के दौरे से बिहार को सौगात मिलने वाली है. आज एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा. आने वाले दिन में बिहार और यूपी के बीच सेतु बनेगा.

'पीएम मोदी के दौरे को चुनाव से जोड़ना गलत'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास ना सुशासन है और ना विकास का एजेंडा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के दौरे और रोड शो को चुनाव से जोड़ना ठीक नहीं है. तेज प्रताप प्रकरण पर बोलते हुए उन्होंने लालू यादव को आड़े हाथों लिया. गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू के लाल ने एक बेटी का जीवन बर्बाद कर दिया. 

ये भी पढ़ें- PM Bihar Visit: पटना में PM मोदी के रोड शो पर सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान, 'अगर इंदिरा गांधी...'