Pappu Yadav on PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी का आज गुरुवार (29 मई, 2025) से दो दिसवीय बिहार दौरा शुरू हो रहा है. दौरे से पहले बिहार की सियासत गरमा गई है. पहले दिन पीएम मोदी पटना में रोड शो करेंगे. पीएम मोदी के रोड पर सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इंदिरा गांधी का नाम लेकर पीएम मोदी के रोड शो पर निशाना साधा.
पप्पू यादव ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत- पाकिस्तान संघर्ष विराम पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि ट्रंप के सामने सरेंडर करने वाले इतनी निर्लज्जता से अपने मुंह मियां मिट्ठू बन सकते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पप्पू यादव ने लिखा, "पाकिस्तान को बांट बांग्लादेश बना देने, पाकिस्तान के 94 हजार सैनिकों के सरेंडर पर अगर इंदिरा गांधी जी भी रोड शो करतीं तो लगता है उन्हें अपने पूरे जीवनकाल तक रोड शो ही करना पड़ता."
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर सियासत तेज
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के सामने झुकने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "जब ट्रंप के सामने सरेंडर करने वाले इतनी निर्लज्जता से अपने मुंह मियां मिट्ठू बन सकते हैं तो अमेरिका को उसकी औक़ात दिखा पाकिस्तान को खंडित करने और प्रथम परमाणु परीक्षण कर देश को विश्वशक्ति बनाने वाली वर्ल्ड लीडर को क्या करना चाहिए था?" बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का पहला बिहार दौरा होने वाला है. अब से थोड़ी देर में पीएम मोदी पटना पहुंचेंगे. चुनावी साल में पीएम मोदी का दौरा काफी अहम माना जा रहा है. बिहार दौरे पर आ रहे पीएम मोदी सूबे को बड़ी सौगात देंगे. पीएम मोदी के दौरे से चुनावी रफ्तार को धार भी मिलने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें- PM मोदी के दौरे पर बिहार की सियासत तेज, राजद ने CM नीतीश कुमार के लिए कर दी भविष्यवाणी