Tej Pratap Yadav-Anushka Yadav Case: तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव का मामला सामने आने के बाद राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने बड़ा कदम उठाया है. अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस  (Pashupati Kumar Paras) ने यह फैसला लिया. आकाश लगातार अपनी बहन अनुष्का यादव और तेज प्रताप के समर्थन में बयानबाजी कर रहे थे.

मीडिया में बयान सामने आने के बाद पार्टी ने बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, हाल ही में तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पोस्ट के जरिए नए रिलेशनशिप में होने का दावा किया था. उन्होंने अनुष्का यादव की फोटो भी शेयर की थी. दोनों की तस्वीर सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. विवाद बढ़ने के बाद तेज प्रताप यादव ने सफाई भी देने का प्रयास किया. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर परिवार को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया.

तेज प्रताप के समर्थन में बोलना पड़ा भारी

तेज प्रताप की सफाई के बाद भी विवाद थमा नहीं. लालू यादव ने कार्रवाई करते हुए बड़े बेटे को राजद और परिवार से बेदखली का ऐलान कर दिया. राजद की कार्रवाई के बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते मंगलवार (27 मई, 2025) को अनुष्का के भाई आकाश यादव ने मीडिया से खुलकर बातचीत की. उन्होंने तेज प्रताप पर लालू यादव की कार्रवाई का कड़ा विरोध किया. उन्होंने तेज प्रताप के साथ प्रेम भाव की वकालत की.

आकाश यादव के मुताबिक तेज प्रताप पर राजनीतिक भाव से कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप अगर बिहार में निकल गए तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने का सपना भूल जाएंगे. आकाश यादव के बयान का राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने संज्ञान लिया. पशुपति पारस ने तेज प्रताप के समर्थन में बोलने पर आकाश यादव पर कड़ा एक्शन लिया. उन्होंने बताया कि आकाश यादव को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करने का फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें- PM मोदी के दौरे पर बिहार की सियासत तेज, राजद ने CM नीतीश कुमार के लिए कर दी भविष्यवाणी