केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, "बिहार में कानून व्यवस्था आज एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है. प्रतिदिन हत्याएं हो रही है , अपराधियों का मनोबल आसमान पर है.
'अपराधी की कानून और प्रशासन को सीधी चुनौती'
चिराग ने ये भी कहा कि "पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली समझ से परे है. आज पटना के रिहायशी इलाके में स्थित पारस अस्पताल के अंदर घुसकर अपराधियों के जरिए सरेआम गोलीबारी की घटना इस बात का प्रमाण है कि अपराधी अब कानून और प्रशासन को सीधी चुनौती दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बढ़ते अपराधिक मामले चिंताजनक है. उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ठोस और कड़े कदम उठाएगी.
बता दें कि इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बिहार में बढ़ती अपराध की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की थी. उन्होंने पोस्ट कर कहा था, "अब और कितनी हत्याएं बिहारियों को झेलनी पड़ेंगी? यह समझ से परे है कि बिहार पुलिस की क्या जिम्मेदारी है."
लगातार हो रही हैं बिहार में हत्याएं
ये बातें उन्होंने तब कही थी जब, हाल ही में व्यवसायी गोपाल खेमका की उनके घर के सामने बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद पटना में ही एक और व्यवसायी रमाकांत यादव की बदमाशों ने हत्या कर दी. फिर एक वकील की हत्या कर दी गई और अब पारस अस्पताल में घुस कर एक कैदी की हत्या कर दी गई, जो बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े करती है.
ये भी पढ़ें: '2005 से पहले ऐसे होता था जी?' पारस हॉस्पिटल में कैदी की हत्या के बाद तेजस्वी यादव का सरकार पर निशाना